Trending

‘उत्तर भारतीयों से नहीं तो मोदी से मांगो माफी’, राज ठाकरे से BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की मांग

Network Today

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पांच जून को अयोध्या (Ayodhya) के दौरे पर आ रहे हैं. वे इस दौरान यूपी के सीएम योगिआदित्य(Yogi Adiyanath) से भी मुलाकात करेंगे. वहीं उनके इस दौरे के खिलाफ कैसरगंज (Kaisarganj) से बीजेपी (BJP) सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने मोर्चा खोल रखा है. एक बार फिर उन्होंने राज ठाकरे का विरोध करते हुए मीडिया से बात की.

क्या बोले बीजेपी सांसद?
बीजेपी सांसद ने कहा, “मैंने एक दिन मीडिया में देखा कि राज ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं और सीएम योगी से भी मिलना चाहते हैं. केवल पाप करने वाला पाप का भागी नहीं होता बल्कि उसमें साथ देने वाला भी पाप का भागी होता है. मैंने योगी को ट्वीट करके लिखा कि जबतक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते तब तक अयोध्या क्या, यूपी की धरती पर भी पैर नहीं रखने देंगे. ये उनकी धार्मिक नहीं बल्कि राजनीतिक यात्रा है. छह महीने पहले तक आप मोदी और योगी की आलोचना करते थे.

संत समाज के साथ की बैठक बृजभूषण सिंह ने कहा, “एक दिन मैंने साधु संतों की बैठक बुलाई, मुस्लिम धर्मगुरु से भी बुलाकर उनकी राय जानना है. बैठक में सारे संत मौजूद थे. मैंने पूछा कि क्या करना चाहिए. सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जबतक वो माफी नहीं मांगते उन्हें नहीं आने देना चाहिए. तब मैंने कहा कि अगर आप उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग सकते तो संतों से माफी मांग लो. अगर उनसे नहीं तो मोदी से माफी मांग लो. “सांसद ने कहा, “आप अगर उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगोगे, संतों से नहीं मांगोगे, मोदी और योगी से नहीं मांगोगे तो क्या हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने आ रहे हो. वो माफी मांगने को तैयारी नहीं हैं. मैं कुछ लोगों को लेकर आया हूं जो 2008 हिंसा के पीड़ित हैं. उस समय एक दो लोगों के रिश्तेदारों की जान भी गई थी.”

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button