
Network Today
गुजरात में मोरबी केबल ब्रिज हादसे के गुनहगारों को सजा दिलाने की कवायद शुरू हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में ओरेवा कंपनी के प्रबंधक, मैनेजर और कर्मचारियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद मोरबी कोर्ट ने 4 आरोपियों को 5 नवंबर, शनिवार तक पुलिस हिरासत में और अन्य 5 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस की ओर से बताया गया कि, अभी पुलिस हिरासत में रखे गए 4 व्यक्तियों में से 2 ओरेवा कंपनी के प्रबंधक हैं और अन्य 2 निर्माण कार्य ठेकेदार के लोग हैं। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि, गुजरात के मोरबी में पुल गिरने के मामले में पकड़े गए लोगों में दो ओरेवा कंपनी के मैनेजर, दो टिकट क्लर्क के साथ दो ठेकेदार और तीन सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। इस प्रकार अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।