
इनर व्हील ब्रहमावर्त और ट्रांसजेंडर्स के बीच आयन बाल गेम खेला गया जिसमे ट्रांसजेंडर्स टीम ने मैच जीता
Network Today ,15 दिसम्बर2023
कानपुर, यूपी। स्वरूप नगर रामलीला पार्क में स्पोर्ट्स मीट्स का आयोजन इनर व्हील ब्रहमावर्त ने किया इस आयोजन को ट्रांसजेंडर और ब्रहमावर्त क्लब मेंमर के बीच में किया गया।
यह आयोजन आयन बाल ऐसोसियशन के कोच .. चन्द्रशेखर द्वारा करवाया गया, वाइब्रेंट आयन बात ऐसोसिएशन यू०पी० की चेयरपर्सन उदिता शर्मा के सहयोग से संपन हुआ।
इस स्पोर्टस मीट का उद्देश्य विशेष समुदाय को समाज से जोड़ने का था।
इनको भी समाज में समानता का अधिकार मिले इस खेल में ट्रांसजेंडर्स की टीम विजयी रहीं। और इस अवसर पर पार्षद अरुन गर्ग, साधना गर्न D.C. संध्या गुप्ता, D.S मनीषा वाजपेई, D.E आरती मेहरोत्रा, क्लब अध्यक्ष वीशू अरोरा, सेकेट्री जया साहू, संगीता, नीतू, नयन, रोमानी जयेश, कृति, अनुज पाँडे, आयुष जैन, रिमी आदि उपस्थित रहे।