
सचिन तिवारी
कानपुर।भारतीय जनता पार्टी आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुरेश अवस्थी सी पी सी कॉलोनी घंटाघर लाटूश रोड गुरुद्वारा अनवरगंज फूल वाली गली में विशाल जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान नौजवान साथियों बुजुर्गों तथा बड़ी संख्या में महिलाओं ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया जगह जगह पर फूल मालाओं से स्वागत करके जीत की बधाई दी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने जनता को विश्वास दिलाया की आर्य नगर विधानसभा में कमल का फूल आप लोगों के आशीर्वाद से निश्चित ही खिलेगा हमें आपका साथ और आशीर्वाद चाहिए
इसी क्रम में आज ज्ञान भारती कॉलेज बिरहाना रोड में सम्मानित अधिवक्ता बंधुओं की एक विशाल बैठक हुई अधिवक्ताओं ने सबसे पहले प्रत्याशी को माला पहनाकर तथा गुलदस्ते भेंट करके यह विश्वास दिलाया कि समस्त अधिवक्ताओं ने कहा अधिवक्ता समाज आपके साथ है सुरेश अवस्थी ने कहा कि यह अपार जनसमूह देख कर मैं अभिभूत हूं इस समय इस जनसमूह को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपके स्नेह व आशीर्वाद की लहर है निश्चित रूप से मैं अधिवक्ता समाज के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूंगा उनके हित के लिए जो भी संभव हो सकेगा पूरी मदद करने का प्रयास करूंगा
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल महामंत्री विनोद गुप्ता जी चंद्रप्रकाश शिवहरे राजा अहिरवार बबलू सोनकर जतिन बाल्मीकि सतीश प्रजापति चंद्रकांत द्विवेदी पंकज गुप्ता आदि प्रमुख थे।