

Network Today
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली और आस पास के क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उससे सटे हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को 4 नवंबर से 8 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए आठ नवंबर तक ऑनलाइन क्लास आयोजित करने का आदेश डीएम ने जारी किया है।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार गौतम बौद्ध नगर में हायर एजुकेशन सेंटर समेत लगभग 1,800 स्कूल हैं,जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फैले स्थित हैं। ये आदेश उन सभी पर लागू होगा।