Trending

आर्चीज एजुकेशन सेंटर के वार्षिकोत्सव में “झंकार ” 2023 का हुआ आगाज

आर्चीज स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

 

Network Today, 15दिसंबर2023

कानपुर,यूपी। आर्चीज एजुकेशन सेंटर, श्याम नगर का वार्षिकोत्सव ‘झंकार ‘ लाजपत भवन में आयोजित किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं।

बच्चों ने जीवन के विभिन्न पहलुओं व भारतीय संस्कृति को विशेष रूप से दर्शाती नृत्य प्रस्तुतियों ने मंच पर इंद्रधनुष के रंगो की छटा बिखेरी।

वही सांसद सत्यदेव पचौरी ने बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में कानपुर के इतिहास, किसानो की दशा व भगवान श्री राम पर आयोजित प्रस्तुतियों की विशेष सराहना करते हुये स्कूल के प्रयास को सार्थक व सफल बताया।

स्कूल प्रबंधक श्री मयंक बाजपेयी ने तेजी से बदलते सामाजिक ढाँचे में बच्चों को सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने की सलाह दी। प्ले ग्रुप और नर्सरी के बच्चों के द्वारा अकबर और बीरबल की कहानी, अलादीन तथा सेनोरिटा पर डांस का प्रदर्शन अविश्वसनीय रूप से कुशल कलाकारों की भांति रहा जिसने दर्शको की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बच्चो द्वारा मंच संचालन व प्ले ग्रुप के बच्चों का ग्रुप डांस रहा जिसे निर्वाचक मंडल व अभिभावकों द्वारा सर्वाधिक सराहा गया।मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और स्कूल के प्रयास की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के निर्वाचक मंडल में अध्यक्ष माननीय सांसद पचौरी , उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, गुरूनानक मॉडल स्कूल के प्रिंसपल बलविंदर सिंह, एन० एल० के० ग्रुप ऑफ स्कूल के प्रबंधक अभिषेक चतुर्वेदी, श्रीमती रूभा चतुर्वेदी, शिवदयाल मिश्रा, व दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अमरप्रीत सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संचालन में मुख्य रूप से विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती ओशमी बाजपेई, कोआर्डिनेटर श्रीमती सोनम अग्रवाल व यशी श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button