
Network Today
कानपुर नगर निगम ने नानकारी की एक ही गड्ढायुक्त सड़क की दो फाइलें बना दीं। एक में पैचवर्क दिखाया गया और दूसरे में नाली सहित सड़क निर्माण का स्टीमेट बनाया गया है। आशंका है कि ठेकेदार और अभियंताओं की मिलीभगत से एक ही स्थान के कार्य के लिए दो फाइलें बना दीं, ताकि एक से काम कराकर दूसरे कार्य के नाम पर जेब गर्म की जा सके।
क्षेत्रीय पार्षद ने बुधवार को मुख्य अभियंता से शिकायत की। उधर, नगर आयुक्त ने गड़बड़ी की आशंका देख फाइल स्वीकृत करने के बजाय लौटा दी। जोन-छह के अंतर्गत वार्ड – 27 (नानकारी) के देवी सहाय नगर मोहल्ले में दुर्गा मंदिर से गूबा गार्डेन मुख्य मार्ग तक चार स्थानों में कई मीटर दायरे में सड़क टूटी है और गड्ढे भी हैं।
इन फाइलों में मिली है गड़बड़ी