वाणिज्य कर का पान मसाला फैक्ट्री पर छापा, 25 लाख टैक्स जमा कराया

कानपुर। वाणिज्य कर विभाग ने कालपी रोड पर शाह पुरी स्थित पान मसाला फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम को छापे में कच्चे पर्चे और अघोषित माल मिला जिसे सीज किया गया। टीम ने 25 लाख रुपये टैक्स जमा कराया है।

वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने पिछले दिनों करीब एक दर्जन गाड़ियां पकड़ी थीं, जिनमें पान मसाला और पान मसाला बनाने का सामान था। इसकी जांच की गई तो पता लगा कि सभी शाह पुरी स्थित एसए प्राडक्ट से जुड़े थे जहां पान मसाला बनता है। इसके बाद बुधवार को एडीशनल कमिश्नर ग्रेड दो बृजेश मिश्रा ने विशेष अनुसंधान शाखा के उपायुक्त राजेश प्रताप सिंह और विधु शेखर पांडेय के नेतृत्व में चार टीमों को छापा मारने भेजा। छापा मारने के दौरान अधिकारियों ने पाया कि वहां कच्चे पर्चों पर ज्यादातर खरीद बिक्री हो रही थी। इसके अलावा स्टाक रजिस्टर में जितना माल दिखाया गया था, उससे कहीं ज्यादा माल वहां गोदाम में था। इस पर अधिकारियों ने कच्चे पर्चे और माल सीज कर दिया। बृजेश मिश्रा के मुताबिक फैक्ट्री संचालक से 25 लाख रुपये टैक्स के रूप में जमा कराए गए हैं।

प्रर्वतन दल ने पकड़ा 750 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक

नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को श्याम नगर पुल पुल के नीचे खड़े ट्रक से करीब 750 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्माकोल (डिस्पोजल वाले बर्तन) पकड़े। उसे जब्त कर नगर निगम मुख्यालय लाने के बाद पनकी स्थित कूड़ा प्लांट निस्तारण के लिए भेजा गया। प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि प्रर्वतन दल जानकारी करने पर बताया गया कि भौंती स्थित शांतिरूप डिस्ट्रीब्यूटर्स फैक्ट्री से 750 किलो प्रतिबंधित थर्माकोल और प्रतिबंधित ग्लास, प्लेट आदि लोड ट्रक प्रयागराज जा रहा था। इस मौके पर फैक्ट्री मालिक को जुर्माना भरने को कहा गया है। इस मौके पर प्रवर्तन दल के सूबेदार लक्ष्मण सिंह, अवधेश, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र, हवलदार राजेश, ब्रजेश, रामनरेश, जितेंद्र, राज नारायण, भूपेंद्र, धनंजय, इंद्रजीत और राजस्व निरीक्षक प्रदीप सेन रहे। वहीं, प्रवर्तन दल और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आरके निरंजन की संयुक्त टीम ने श्यामनगर से 11 सुअर भी पकड़े।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button