
कानपुर ,यूपी ।31 दिसंबर, आयुध निर्माणी कानपुर के कार्यकारी निर्देशक राजीव कुमार सागर जी के सेवानिर्वत्त के अवसर पर आयुध निर्माणी कानपुर के प्रांगण में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
आयोजन के अवसर पर विभिन्न यूनियन एवं एसोसिएशन के नेताओं ने विपरीत समय में अपनी निर्माणी को अग्रणी भूमिका दिलाने के लिए कार्यकारी निर्देशक को बधाई दी, सेवानिवृत्त हो रहे कार्यकारी निदेशक राजीव सागर जिले ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया, इस दौरान, संदीप कन्हाई,सीके मंडल ज्योंती त्रिवेदी,धर्मेंद्र सिंह,ज्ञानेश्वर, विनय अवस्थी, अनिल प्रधान, अनिल दास, विनीत सिंह, छुन्ना कश्यप, उमा कांत, प्रवेश कुमार, पवन कुमार,साबिर अली,ज्ञानेंद्र मिश्रा, विक्रांत सिंह,आदि के साथ निर्माणी कर्मचारी उपस्थित थे l