
Network Today
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह 82 साल की उम्र में निधन हो गया. वह बीमार रहने के चलते कुछ समय से गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती थे. ऐसे में प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया गया है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम बीमारी के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. ऐसे में प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. इसके अलावा देशभर में भी नेताजी के निधन पर गम का माहौल है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के पुत्र और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की.