
आईएमए भवन में एसडब्लूसी कान -2022 आयोजन किया जाएगा
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर ने आईएमए भवन, परेड, कानपुर में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी। इस प्रेस वार्ता में आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर दिनांक 3 और 4 दिसंबर 2022 को आईएमए एसडब्लूसी कान -2022 आयोजन

कर रही है। दिनांक 3 दिसंबर को साइंटिफिक मीट का आयोजन आईएमए भवन, परेड, कानपुर में हो रहा है। 4 दिसंबर को यू पी स्टेट की तीसरी स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग का आयोजन होटल प्रिस्टिन में हो रहा है। कानपुर में लगभग 20 वर्षों के बाद स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग का आयोजन हो रहा है।
आईएमए एसडब्लूसी कान-2022 के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉक्टर एस के मिश्रा ने बताया कि साइंटिफिक मीट में प्रदेश एवं नगर के विशिष्ट चिकित्सक अपना व्याख्यान देंगे तथा दिनांक 4 दिसंबर 2022 को स्टेट वर्किंग कमिटी मीटिंग में आई एम ए हेड क्वार्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष (इलेक्ट) डॉ शरद कुमार अग्रवाल भाग लेंगे। आईएमए कानपुर द्वारा आईएमए हेड क्वार्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष (इलेक्ट) डॉ शरद कुमार अग्रवाल का सम्मान दिनांक 3 दिसंबर को सायं में किया जायेगा। तीसरी स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग में आई में यूपी स्टेट के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह, प्रान्त सचिव डॉ राजीव गोयल एवं प्रदेश भर के चिकित्सक गण जो कि स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं, वे इसमें प्रतिभाग करेंगे।
आईएमए कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने बताया कि साइंटिफिक मीट में 15:15 मिनट के व्याख्यान होंग। प्रश्नोत्तर के लिए 5 -5 मिनट होंगे। इस साइंटिफिक मीट में आईएमए कानपुर के सदस्यगण प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग करने वाले चिकित्सकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
आईएमए एसडब्लूसी कान-2022 के आयोजन सचिव डॉ प्रवीन कटियार ने बताया कि दिनांक 4 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में आईएमए उत्तर प्रदेश से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। आईएमए उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव एवं पदाधिकारी गण इसमें प्रतिभाग करेंगे। आईएमए कानपुर वैज्ञानिक सचिव डॉक्टर शिवांशु मिश्रा ने बताया कि ०३ दिसंबर को आयोजित साइंटिफिक मीट में होने वाले व्याख्यान एवं विशिष्ट वक्ता गण इस प्रकार है-
1 -BARIATRIC SURGERY- THE WAY FORWARD FOR WEIGHT LOSS & DIABETES MANAGEMENT
DR SHIVANSHU MISRA BARIATRIC SURGEON, KANPUR
2- CKD- AN OVERVIEW
DR ARCHANA BHADAURIA SENIOR NEPHROLOGIST
EX PRESIDENT, IMA KANPUR
3-THE DILEMMA OF SALT IN HYPERTENSION
DR AWADESH SHARMA ASSOCIATE PROF. , LPS INSTITUTE OF CARDIOLOGY, KANPUR
4-AN APPROACH TO PATIENT OF COPD
DR ARJUN BHATNAGAR CONSULTANT PULMONOLOGIST, REGENCY HOSPITAL, KANPUR
5-ANTI MICROBIAL RESISTANCE IN GRAM NEGATIVE INFECTIONS IN INDIA: RECENT GUIDELINES UPDATES
DR PARIDHI MATHUR MANAGER MEDICAL AFFAIRS, CRITICAL CARE DIVISION, MANKIND PHARMA
6-INTERVENTIONAL APPROACH TO MANAGEMENT OF STROKE. DR RV PHADKE
MD INRF, APOLLO HOSPITAL, LUCKNOW
7-PRESCRIBING IN OLDER ADULTS
PROF. SHRIKANT SRIVASTAVA HEAD, GERIATRIC PSYCHIATRY, KGMU LUCKNOW
8-MANAGEMENTV OF MIS CARRIAGES
DR NEELAM MISRA
SENIOR GYNECOLOGIST, KANPUR & EX-PRESIDENT, IMA KANPUR
9-MANAGEMENT OF PPH
DR KANCHAN SHARMA SENIOR GYNAECOLOGIST, KANPUR
SECRETARY, KOGS
10- HIV EPIDEMIC IN INDIA- 3 DECADES
DR RAHUL MISHRA GENERAL SECRETARY, HIV WELFARE SOCIETY OF INDIA
11 -PACKUP YOUR BACKACHE
DR VIKAS SHUKLA SENIOR SPINE & NEURO SURGEON, KANPUR
साइंटिफिक मीट में 11 प्रोग्राम डायरेक्टर और २२ चेयरपर्सन भी रहेंगे। कार्यक्रम संलग्न है ।
इस प्रेस वार्ता में आईएमए कानपुर के वित्त सचिव डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि साइंटिफिक मीट के माध्यम से सदस्यों के विभिन्न विषयों में ज्ञान को अपडेट करने का प्रयास किया जा रहा है।
वार्ता में डॉ पंकज गुलाटी, अध्यक्ष,आईएमए कानपुर,डॉ एस के मिश्रा, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन
डॉ अमित सिंह गौर, सचिव, आईएमए कानपुर
डॉ प्रवीन कटियार, आयोजन सचिव मौजूद थे