
Network Today
कानपुर से लखनऊ आ रही है दो लड़कियां रास्ते में ही लापता हो गई हैं. इस खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. ये दोनों लड़कियां यूपी रोडवेज की बस में कानपुर से सवार हुईं थी और लखनऊ आ रही थीं. आखिरी बार उनकी लोकेशन उन्नाव के अजगैन में मिली हैं. इसके बाद से उन लड़कियों का कोई अता-पता नहीं है. उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. इन लड़कियों ने बस के अंदर का एक वीडियो भी परिवार को बना कर भेजा था जिसमें बस खाली थी और कंडक्टर दिखाई दे रहा है.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों लड़कियां लखनऊ के कृष्णा नगर की रहने वाली हैं. दोनों बाबा गुरुनानक के पाठ में शामिल होने के लिए कानपुर गई हुईं थी. जिसके बाद यूपी रोडवेज की बस से दोनों वापस आ रही थीं. इस दौरान उन्होंने बस के भीतर का एक वीडियो भी परिजनों को बनाकर भेजा था, जिसमें बस खाली थी और एक कंडक्टर दिखाई दे रहा है. वीडियो भेजने के बाद से ही दोनों लड़कियों का मोबाइल फोन बंद आ रहा है. आखिरी बार उनकी लोकेशन उन्नाव के अजगैन में मिली है.