Trending

Haryana: मेवात में बजरंग दल भगवा यात्रा पर पथराव, आधा दर्जन गाड़ियां आग के हवाले, कई लोग घायल

नूंह और सोहना हुआ धुआं-धुआं; तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए नूंह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई

Network Today

Haryana Pathrav: हरियाणा के मेवात में ब्रजमंडल यात्रा पर शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव में कई लोग घायल हो गए और आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि यात्रा पर अचानक हमला किया गया।

हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान लोगों के द्वारा कई गाड़ियों में आग भी लगा दी गई। जानकारी के मुताबिक झड़प के दौरान गोलियां भी चलीं हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए नूंह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई। खबर यह भी कि थाने में आग लगा दी गई।

बृज मंडल यात्रा पर किया गया

पचास साल भी बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गईथी।यात्रा में गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नुल हड शिव मंदिर नूह में गए हुए थे। यात्रा जैसे ही शिव मंदिर नल हड पहुंच रही थी।

हिंसा की आग में जला हरियाणा, दो पुलिसकर्मियों की मौत; नूंह और सोहना हुआ धुआं-धुआं;

गाड़ियों को किया आग के हवाले

इस दौरान यात्रा पर शरारती तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया और करीब पांच गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़ की। हालांकि, पुलिस अभी तक इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

Nuh [Haryana], July 31 (ANI): A shop is on fire after a clash erupted between two groups in Haryana’s Nuh on Monday. (ANI Photo)

Violence in Haryana हरियाणा के नूंह (मेवात) जिले में सोमवार दोपहर को हिंदू संगठनों की ओर से नूंह में ब्रजमंडल क्षेत्र की जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा हो गई। इस दौरान दो गुट के बीच पथराव हो गया। सबसे पहले हिंसा नूंह के खेड़ला चौक के पास सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू हुई जब विशेष समुदाय के दो सौ से अधिक युवकों ने हमला बोल दिया।

हमले में घायल हुआ युवक

अभी तक घटना में कितने लोग घायल हुए हैं इसकी कोई पुष्टि नहीं है लेकिन मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। वह मीडिया के सवाल का कोई जवाब नहीं दे रही है। नूह बाईपास पर जबरदस्त पथराव किया गया और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि माहौल तनावपूर्ण है और नलहड़ रोड और खेड़ा मोड़ के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता फंसे हुए हैं। पुलिस कार्यकर्ताओं को सुरक्षित निकालने में लगी हुई है। पथराव क्यों और किस बात पर हुआ यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं है।

नूंह के साथ-साथ Gurugramऔर पलवल Police प्रशासन भी अलर्ट मोड पर

मौके पर पर्याप्त बल तैनात करने के साथ फंसे लोगों को निकाला जा रहा: अनिल विज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button