
नई दिल्ली,Network Today | 28 August, 2023
World Athletics Championships 2023: बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में गोल्डेन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने।
इसके अलावा डीपी मनु और किशोर जेना भी टॉप 6 में रहे। नीरज का पहला प्रयास फाउल रहा। दूसरे प्रयास में उन्होंने 88.17 मीटर का थ्रो किया। तीसरे में 86.32 मीटर का थ्रो किया। चौथे में 84.64 मीटर का थ्रो किया। पांचवें में 87.73 मीटर और छठे में 83.98 मीटर का थ्रो किया।
पाकिस्तान के अरशद नदीम से नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर मिली, लेकिन उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारतीय एथलीट पारुल चौधरी ने 9:15.31 का समय निकालकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया और पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया। वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्टीपलचेज फाइनल में 11वें नंबर पर रहीं। मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमव वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी 4×400 मीटर रिले रेस में 5वें नंबर पर रही।
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स के चैंपियन: पहले भारतीय होने का रचा इतिहास, पाकिस्तानी को पछाड़ा, ओलिंपिक और डायमंड लीग में भी गोल्ड विजेता
भारतीय गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ओलिंपिक गोल्ड, डायमंड लीग में गोल्ड और अब 88.17 मीटर भाला फेंक कर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भी गोल्ड हासिल किया है। वहीं, पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
इस तरह से दिग्गज जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। हालाँकि, नीरज चोपड़ा के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुरुआत अच्छा नहीं रही। नीरज अपने पहले प्रयास में 12वें नंबर पर थे। क्योंकि, नीरज चोपड़ा का थ्रो अमान्य करार कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में गजब की वापसी की और 88.17 मीटर का थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।वहीं नीरज के एक बार फिर विश्व विजेता बनते ही उनके गाँव में लड्डू बाँटकर खुशी मनाई गई। नीरज के भाला फेंक प्रतियोगिता जीतते ही घर लाइव मैच देख रहे लोगों ने ताली और सीटी बजाकर जश्न मनाया। नीरज के चाचा भीम चोपड़ा व पिता सतीश चोपड़ा ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी।
बतादे की नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में गोल्ड जीतने वाले भले ही वह पहले भारतीय हैं, लेकिन यह उनका तीसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने सिल्वर जीता था, जबकि लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं इस बार जैवलिन का सिल्वर मेडल पाकिस्तान के नदीम और ब्रॉन्ज मेडल चेक रिपब्लिक के याकूब के नाम रहा।