
Network Today
सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए वर्सोवा श्मशान घाट पहुंचा. दिवगंत एक्टर पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. अनुपम खेर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अपने दोस्त को अंतिम विदाई देते हुए एक्टर फूट- फूटकर रोते दिख रहे हैं.
जो हमें हंसाता था, गुदगुदाता था, वह हमेशा के लिए खामोश हो गया… हां, हम जाने- माने कॉमेडी एक्टर सतीश कौशिक की बात कर रहे हैं. एक्टर ने कार्डियक अरेस्ट के चलते दम तोड़ दिया. परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शौक की लहर है. होली पार्टी में शामिल होने के लिए ही तो सतीश कौशिक दिल्ली आए थे. किसे पता था कि एक्टर इस तरह अलविदा कह जाएंगे. सबसे ज्यादा धक्का तो उनकी पत्नी और 11 साल की बेटी को लगा है. दोनों को संभाल पाना मुश्किल हो रहा है.