
NetworkToday
कानपुर, यूपी। महिला मोर्चा के द्वारा भाई बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को जिला अध्यक्ष सरोज सिंह के नेतृत्व में जिला कारागार में मनाया गया ।
भारतवासियों के द्वारा मनाने वाला यह एक पवित्र पर्व है इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक बी.डी. पाण्डेय जी, राजेश कुमार जी को सभी बहनों ने जिसमे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा पुष्पा तिवारी, गुंजन शर्मा, नम्रता अवस्थी सीमा एम बी ए, सुधा सिंह ,लवली सक्सेना बहनों ने राखी बांधी।