
Network Today
आपको बतादे की ‘काली’ फिल्म का पोस्टर वायरल होने के बाद चर्चा में आई फ़िल्म की डॉयरेक्टर को दी गयी चेतावनी अयोध्या की हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने ‘काली’ फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई को चेतावनी दी है कि वह अपनी फिल्म रिलीज न करें।

महंत ने फिल्म मेकर से कहा क्या इच्छा है तुम्हारा भी सिर तन से जुदा हो जाए ।
बता दें कि फिल्म के पोस्टर में मां काली के हाथ में सिगरेट और एलजीबीटी समुदाय का झंडा लिए दिखाया गया है इसे लेकर हिन्दू सनातनियो में आक्रोश है खासकर अयोध्या के साधु-संतों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
