Trending

अग्निपथ के खिलाफ देश मे प्रदर्शन उग्र, रेल- मेट्रो सेवाओं पर पड़ा असर; बिहार-बंगाल समेत कई राज्यों में तोड़फोड़

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कुछ राज्यों ने बड़े एलान किए हैं। उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश उत्तराखंड और हरियाणा की सरकारों ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में वरीयता देने की बात कही है।

बिहार में कई स्टेशनों पर ट्रेनें फूंका ,लखीसराय में एक व्यक्ति की मौत

  • यूपी के बलिया में भी ट्रेन को जला दिया गया।
  • Agnipath SchemeProtest: सेना में चार साल की भर्ती के लिए लाई गई केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार से शुरू हुई आग फैलती जा रही है.

बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड और मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों में इस योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. जगह-जगह प्रदर्शनकारी ट्रेनें फूंक रहे हैं, टायर जलाकर सड़कें जाम कर रहे हैं और पथराव कर रहे हैं.

अग्निपथ योजना के बढ़ते विरोध के बीच एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बताया है कि अगले हफ्ते यानी 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वहीं, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भी बताया कि इस साल दिसंबर तक पहला अग्निवीर मिल जाएगा और उसे अगले साल जून तक तैनात कर दिया जाएगा।इससे पहले विरोध के चलते केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के लिए आयुसीमा को दो साल तक बढ़ाकर 23 साल कर दिया था. अग्निपथ योजना के लिए 17.5 से 21 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं, लेकिन पहले साल 23 साल तक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इन युवाओं को चार साल के लिए तीनों सेनाओं में भर्ती किया जाएगा. इन युवाओं को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. इस साल 46 हजार अग्निवीरों को भर्ती किया जाएगा. इनमें से 25 फीसदी अग्निवीर चार साल बाद भी सेना में बरकरार रहेंगे. जबकि, बाकी अग्निवीरों को सेवा मुक्त कर दिया जाएगा.

फ़ोटो केप्शन -बिहार के कुल्हड़िया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन फूंक दी

फ़ोटो केप्शन -बिहार के कुल्हड़िया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन फूंक दी

2. 200 ट्रेनें प्रभावित, 35 ट्रेनें कैंसिल

– रेलवे ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के चलते 200 से ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही पर असर हुआ है. वहीं, करीब 35 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है.

– रेलवे के मुताबिक, सबसे ज्यादा असर पूर्वी मध्य रेलवे पर हुआ है, जो बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को कवर करता है. रेलवे ने बताया कि बाकी ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है और स्थिति के अनुसार इन पर फैसला लिया जाएगा.

अग्निपथ पर बवाल के 16 बड़े अपडेट

1. बिहार में कई ट्रेनें फूंकी, स्टेशनों पर जुटे प्रदर्शनकारी

– अग्निपथ योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार में हो रहा है. बिहार में तीन दिन से उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने छपरा, गोपालगंज और कैमूर में तीन ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया था.

– शुक्रवार को भी कई जगहों पर ट्रेनों को जला दिया गया. आज सुपौल और आरा में ट्रेनों को फूंक दिया गया. समस्तीपुर में भी बिहार संपर्क ट्रेन की एसी बोगी में आग लगा दी गई. नालंदा में भी मगध एक्सप्रेस की कुछ बोगियों को जला दिया गया.

बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी उतर गए हैं. उन्होंने राजगीर इंटरसिटी ट्रेन को रोक दिया. इसके अलावा बाइपास में सड़क मार्ग को भी जाम कर दिया.

– इसे लेकर बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने भी योजना का रिव्यू करने की मांग की है. वहीं, लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को ‘बिहार बंद’ बुलाया है

 

बिहार के कुल्हड़िया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन फूंक दी.

2. 200 ट्रेनें प्रभावित, 35 ट्रेनें कैंसिल

– रेलवे ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के चलते 200 से ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही पर असर हुआ है. वहीं, करीब 35 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है.

– रेलवे के मुताबिक, सबसे ज्यादा असर पूर्वी मध्य रेलवे पर हुआ है, जो बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को कवर करता है. रेलवे ने बताया कि बाकी ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है और स्थिति के अनुसार इन पर फैसला लिया जाएगा

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button