Trending

World Sight Day -GSVM मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान जागरूकता का पोस्टर का अनावरण किया गया

NetworkToday

जी पी अवस्थी

कानपुर,यूपी। विश्व दृष्टि दिवस जोकि पूरे संसार में अक्टूबर के दूसरे बृहस्पतिवार को मनाया जाता है इस वर्षीय १३ अक्तूबर २०२२ को मनाया जा रहा है । इस अवसर पर लाला लाजपत राय अस्पताल , GSVM मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान जागरूकता और आँखों की सुरक्षा की जागरूकता पोस्टर का अनावरण कल्याणपुर विधानसभा की विधायिका श्रीमती नीलिमा कटियार ने किया ।

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि अपनी आँखों की सुरक्षा का पूर्ण रूप से ध्यान रखें और नेत्रदान के लिए लोग बड़ी से बड़ी संख्या में आगे आएँ इससे की दृष्टि की समस्या को ख़त्म किया जा सके। इस अवसर पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर परवेज़ ख़ान ने कहा कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निवारण केवल समय से डायग्नॉसि होने से ही संभव है और जागरूकता के द्वारा ही उसे ठीक किया जा सकता है ।

 

नेत्र विभाग की प्रोफ़ेसर डॉक्टर शालिनी मोहन कि विश्व में २.२ बिलियन लोग दृष्टि बाधित हैं और इनमें से आधे लोगों की बीमारी का इलाज द्वारा ही निराकरण संभव है। इस वर्ष विश्व दृष्टि दिवस की थीम है ‘Love Your Eyes’ अर्थात अपनी आँखों से प्यार करें। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर नम्रता पटेल ने और डॉक्टर सुरभि अग्रवाल ने भी जनमानस से अपील की कि वे नियमित रूप से आँखों का चेकअप कराएं जिससे की उम्र के साथ बढ़ने वाली बीमारियों का जल्दी से जल्दी पता लगाया जा सके । अन्य उपस्थित लोगों में नेत्र विभाग के रेज़ीडेंट डॉक्टर , इंटर्न छात्र एवं छात्राएँ तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे जिन्होंने अस्पताल के विभिन्न भाग जैसे की इमरजेंसी , ICU वार्डों में पोस्टर लगा लोगों को जागरूक भी किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button