Trending

UPPSC JE भर्ती परीक्षा की कॉपी में रखे एक-एक हजार के नोट

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों में तो सौ, पांच सौ और दो हजार के नोट रखने की बात आम थी लेकिन अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में भी बेरोजगार नोट रखने से नहीं हिचक रहे। ऐसा ही एक मामला सम्मिलित अवर अभियंता (सामान्य चयन) परीक्षा 2013 में सामने आया है।

अप्रैल 2014 में आयोजित इस परीक्षा में कृषि अभियांत्रिकी प्रथम एवं द्वितीय विषय तथा हिन्दी विषय की उत्तरपुस्तिकाओं में एक अभ्यर्थी सुरजीत सिंह (पुत्र केशव सिंह, निवासी ग्राम हविलिया पोस्ट कमेत जिला इटावा) ने एक-एक हजार रुपये के नोट चिपकाने के साथ कई पन्नों पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया था।
इसे गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने सुरजीत सिंह को 19 जनवरी 2018 से तीन साल के लिए आयोग की सभी परीक्षाओं, साक्षात्कार और चयन से डिबार कर दिया है। डिबार करने का आदेश सात मई को जारी किया गया।

यह अभ्यर्थी अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के साथ ही संघ लोक सेवा आयोग और देशभर के सभी आयोगों की भर्ती परीक्षाओं में तीन साल तक सम्मिलित नहीं हो सकेगा। 3222 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा अप्रैल 2014 में हुई थी। उस वक्त एक हजार के पुराने नोट प्रचलन में थे।

पीसीएस के तीन अभ्यर्थी एक-एक साल के लिए डिबार
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2017 प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित तीन अभ्यर्थियों को एक-एक साल के लिए डिबार कर दिया है। 24 सितंबर 2017 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में ये तीन अभ्यर्थी ओएमआर शीट की मूल प्रति लेकर भाग गये थे। आयोग ने नोटिस जारी कर इनसे जवाब मांगा था। अभ्यर्थियों का पक्ष मिलने के बाद आयोग ने कार्रवाई की है। अब ये तीनों अभ्यर्थी किसी भी आयोग की भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button