
Network Today
Agnipath Scheme Protest Live: जहानाबाद में ट्रैक जाम कर रहे छात्रों ने ट्रेन पर पथराव किया है. इस घटना में कई लोगों को चोटें आईं हैं. पत्थरबाजी जहानाबाद स्टेशन के समीप हुई, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ कर रेलवे ट्रैक को खाली कराया.
नई दिल्ली: सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. खासकर बिहार में युवा केंद्र की नई योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश के जहानाबाद, नवादा, कैमूर, छपरा, मोतिहारी और सहरसा में प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है. वहीं, कई जिलों में रेल के डब्बों में भी आग लगाई गई है. जहानाबाद युवाओं ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में काको मोड़ के समीप आगजनी कर एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की.
इधर, कुछ युवा रेलवे ट्रैक पर धरना दिया, जिससे पटना-गया रेललाइन पर आवागमन बाधित हो गई.नवादा में बीजेपी विधायक अरुणा देवी पर हमला हुआ है तो वहीं गोपालगंज में गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले किया गया है.
जहानाबाद में ट्रैक जाम कर रहे छात्रों ने ट्रेन पर पथराव किया है. इस घटना में कई लोगों को चोटें आईं हैं. पत्थरबाजी जहानाबाद स्टेशन के समीप हुई, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ कर रेलवे ट्रैक को खाली कराया. इधर नवादा, आरा और सहरसा में भी रेवले स्टेशन और सड़क पर युवाओं का प्रदर्शन जारी है. आरा में युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर हुड़दंग मचाया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें खदेड़ दिया.
इधर, सहरसा में सेना भर्ती की परीक्षा रद्द होने और आयुसीमा कम करने के विरोध में अभ्यर्थियों ने ट्रेन रोक विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने दिल्ली जाने वाली क्लोन हमसफर, वैशाली सुपरफास्ट और पटना जाने वाली राजरानी सुपरफास्ट ट्रेन को घंटों से रोक रखा है. वहीं, कैमूर जिले में युवाओं के प्रदर्शन की खबर आ रही है. जिले के भभुआ रोड स्टेशन पर युवाओं द्वारा ट्रेनों में तोड़फोड़ की जा रही. पथराव के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस के कई शीशे टूट गए हैं. प्रदर्शकारियों द्वारा ट्रेन की बोगी में आग भी लगाई गई है. बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर, बेगूसराय में प्रदर्शन की खबरें सामने आईं थी.
#WATCH | Bihar: Armed forces aspirants protest at Bhabua Road railway station, block tracks & set a train ablaze over #AgnipathRecruitmentScheme
They say, "We prepared for long&now they've brought ToD (Tour of Duty) as a 4-yr job.Don't want that but the old recruitment process" pic.twitter.com/TmhfnhHiVg
— ANI (@ANI) June 16, 2022
बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी युवाओं का प्रदर्शन जारी है. पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर में सैकड़ों की संख्या में युवा सुबह से प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हल्के बल का प्रयोग कर सबको खदेड़ दिया.
Jun 16, 2022 15:35 (IST)
भारत सरकार करे पुनर्विचार : उपेंद्र कुशवाह
बिहार के नेता उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती को लेकर प्रस्तावित बदलाव #Agnipath, #Agniveers योजना पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए.
Jun 16, 2022 15:31 (IST)
पुलिस प्रशासन ने लोगों से की शांति की अपील
बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में नवादा के युवाओं ने रेलवे स्टेशन के ट्रैक को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने नवादा के प्रजातंत्र चौक के समीप टायर जलाकर विरोध किया. पुलिस प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
Jun 16, 2022 15:28 (IST)
नवादा में बीजेपी विधायक अरुणा देवी पर हमला
वहीं बरसलिगंज से नवादा कोर्ट आ रही बीजेपी विधायक अरुणा देवी पर नवादा में प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया. वह प्रदर्शन के दौरान जाम में फंस घई थीं, जिसके बाद उन्हें विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.
Jun 16, 2022 15:25 (IST)
गोपालगंज में गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले किया गया
गोपालगंज में आंदोलनकारियों ने सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है. यहां ट्रेन की कई बोगियों को जला दी गईं. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई है. ट्रेन को आग के हवाले किए जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. थावे- छपरा रेलखंड पर हुए इस घटना के बाद से रेल पुलिस ने पूरे रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए हाई अलर्ट जारी किया है.