
जी पी अवस्थी, Network Today
लखनऊ /कानपुर : प्रशासनिक कसावट लाने के लिए यूपी में तबादलो का दौर जारी है. शनिवार को शासन स्तर से जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के 9 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है.

कानपुर के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड को महिला सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ADG आगरा रहे राजीव कृष्णा को ADG सतर्कता अधिष्ठान भेजा गया. इसी तरह ADG अनुपम कुलश्रेष्ठ (IPS Anupam Kulshrestha) को ADG आगरा भेजा गया है. आरके स्वर्णकार (IPS Ramkrishana Swarnkar) को कानपुर (Kanpur) का पुलिस कमिश्नर बनाया गया. मोहित अग्रवाल (Mohit Agarwal IPS) को ADG ATS बनाया गया है जबकि नवीन अरोड़ा को ADG टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीडी पाँल्सन को ADG ट्रैफिक बनाया गया.
अभी पखवाड़े भर पहले ही राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला था. पिछली लिस्ट में 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे. जिसमें 10 जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं. बताया जा रहा है कि योगी सरकार आईपीएस अधिकारियों के काम की भी आईएएस की तरह समीक्षा कर रही है. उनकी परफॉर्मेंश के आधार पर फील्ड में उन्हें काम करने का मौका दिया जा रहा है. आपको बतादे कि 2021 में डॉ आरके स्वर्णकार केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं. इसके बाद उन्हें एडीजी सीबीसीआइडी के पद पर तैनात किया गया था. आरके स्वर्णकार का नाम पिछले काफी समय से कानपुर पुलिस कमीश्नर की रेस में चल रहा था. आपको बतादे 2021 में आरके स्वर्णकार केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं. इसके बाद उन्हें एडीजी सीबीसीआइडी के पद पर तैनात किया गया था. आरके स्वर्णकार का नाम पिछले काफी समय से कानपुर पुलिस कमीश्नर की रेस में चल रहा था.