
UP Board 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से, देखिये हाईस्कूल-इंटर परीक्षा का पूरी लिस्ट
Network Today
On
सचिन तिवारी
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने दी जानकारी दी है .

शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई हैं। परीक्षाओं के समय नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी।
लखनऊ,यूपी। बोर्ड परीक्षा में इस बार
16 फरवरी से 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित,58लाख 67हजार 329 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।छात्र-छात्राएं परीक्षा में होगें शामिल,10वीं के 31,16,458, 12वीं संख्या 27 लाख 50 हजार 913 है।
छात्र रजिस्टर्ड,12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा दो फेज में आयोजित की जाएगी , 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से 28 जनवरी तक,दूसरा फेज 29 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होगी,माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने दी जानकारी.
देखिये हाईस्कूल-इंटर परीक्षा का पूरी लिस्ट-