
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर,यूपी ।शहर के पर्यटन और कल्चर को बढावा देने के लिए MLA ग्रुप के चेयरमैन और समाज सेवक मुरारी लाल अग्रवाल द्धारा की गयी एक और पहल एमएलए सिटी टूर कानपुर दर्शन बस सेवा का भव्य उद्धाटन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के प्रतिनिधि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त रंजीत कुमार ने प्रतिभाग किया, जिसमे अतिथि पनकी महंत कृष्ण दास जी,जाजमऊ सिद्बनाथ महंत बाल योगी चैतन्य अरूणपुरी जी महाराज, आनंदेश्वर मंदिर महंत इच्छा गिरी जी महाराज,एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार ने हरीझंडी दिखाकर सिटी टूर.बस को रवाना किया ,
इस मौके पर धर्म प्रकाश गुप्ता संजीव दीक्षित सूर्य बली पांडे आदि लोग मौजूद थे,मुरारी लाल के सुपुत्र सुमित अग्रवाल ने बताया कि ये बस कानपुर को और.स्मार्ट बनाएगी आम जनमानस को बस के माध्यम से कानपुर के विभिन्न जगहो कारगिल पार्क,जेके टैपंल,कानपुर जू,इस्कान मंदिर, सुंधाशु आश्रम,ब्लू वर्ड थीम पार्क,गंगा बैराज अटल घाट,ग्रीन पार्क,गांधी भवन आदि जगहो पर घूमने का मौका मिलेगा जिसमे एसी,टीवी,कैरीओके ,लाइव बैंड ,गाइडेड टूर, ड्रांस ट्रेनिंग फुल मस्ती से भरपूर सेवाएं मिलेगी। ये एक महीने फ्री चलेगी।
वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद आकाश तिवारी जी ने अपने भेजे हुए शुभकामना संदेश में कहा कानपुर शहर के पर्यटन वर्क कल्चर को बढ़ावा देने के लिए जिस प्रकार से प्रेरणा एनजीओ ने पहल करते हुए एमएलए सिटी टूर की शुरुआत की निश्चय ही काबिले तारीफ है।