
NETWORK TODAY.IN
कानपुर। मंगलवार को समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने नगर और देहात में हुई ज़हरीली शराब से मौतों को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह नगर और देहात में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है ये बहुत ही दुखद है इस मामले में शासन प्रशासन को सख्त कार्यवाई करनी चाहिए। जिस तरह से ये अवैध तरीके से शराब कारोबारियों ने जाल बुना है। उस पर रोक लगे और उन्हें गिरफ्तार किया जाए जिससे कि आगे ऐसी वारदाते न हो वहीं सपा कानपुर ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने शराब से हुई मौत के मामले में ज्ञापन के माध्यम से परिजनों को 20-20 लाख रुपये देने की मांग भी की। आरोप लगाते हुए राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मौके पर फेल हो रही है चाहे वह कानून व्यवस्था के नाम पर हो या शराब माफियाओं पर हो इसमें सीधे-सीधे से लापरवाही शासन प्रशासन की दिख रही है। मुख्य रूप से उपस्थित राघवेंद्र सिंह यादव, राघवेंद्र बजाज मिंटू, अबरार आलम खान, विक्रम सिंह परिहार, धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।