
The Freelancer Review डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई नीरज पांडेय की वेब सीरीज द फ्रीलांसर एक्सट्रैक्शन स्टोरी है जिसमें एक मर्सिनरी अपने जिगरी दोस्त की बेटी को सीरिया से निकालने की कवायद करता है। इसके लिए वो सीआइए की मदद लेने की कोशिश करता है। सीरीज में मोहित रैना कश्मीरा परदेशी सुशांत सिंह और अनुपम खेर ने अहम किरदार निभाये हैं।
मूवी का रिव्यू
नाम: द फ्रीलांसर (The Feelancer)
रेटिंग :3.5 out of 5 Star
कलाकार :मोहित रैना, सुशांत सिंह, कश्मीरा परदेशी, अनुपम खेर, नवनीत मलिक
निर्देशक :भव धूलिया
निर्माता :नीरज पांडेय
लेखक :रितेश शाह, शिरीष थोराट
रिलीज डेट :Sep 01, 2023
प्लेटफॉर्म :डिज्नी+ हॉटस्टार
भाषा :हिंदी
बजट :NA
जी पी अवस्थी, Network Today
नई दिल्ली। दुश्मन के बीचोंबीच से किसी को निकालकर लाने की कहानी को एक्सट्रैक्शन स्टोरी कहा जाता है। पश्चिमी देशों में इस जॉनर पर फिल्में बनती रही हैं। नेटफ्लिक्स पर इस शीर्षक से ही दो फिल्में आ चुकी हैं, जिसमे थॉर यानी क्रिस हेम्सवर्थ लीड रोल में है।स्पेशल ऑप्स और बेबी के निर्देशक नीरज पांडेय अनुपम खेर और मोहित रैना स्टार सीरीज द फ्रीलांसर रिलीज हो गई है। इस सीरीज को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। वही सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं और इसे अब तक की बेस्ट सीरीज भी बता रहे हैं। यह सीरीज शिरीष थोरात की बुक ‘अ टिकट टू सीरिया’ पर आधारित है। सीरीज के क्रिएटर नीरज पांडे ने जब से ‘द फ्रीलांसर’ का ट्रेलर रिलीज किया है तबसे ये सीरिया-सेट थ्रिलर सीरीज काफी लाइमलाइट में बनी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है.ये एक एक्सट्रैक्शन स्टोरी ही हैं।
बात की जाए ओ टी टी प्लेटफार्म की तो वेब सीरीज का एक अलग ही रोमांच होता है, साथ ही एक्शन और जासूसी की प्रबल सम्भावना कहानी को समृद्ध करती है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी शुक्रवार को एक्सट्रैक्शन स्टोरी दफ्रीलांसर रिलीज हुई है। यह वेब सीरीज एक ऐसे मर्सिनरी के बारे में है, जो सिर्फ पैसों के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और संगठनों के लिए काम करता है। दुनिया के दूसरे मुल्कों में जाकर मिशंस को अंजाम देता है।
स्पेशल ऑप्स और बेबी के निर्देशक नीरज पांडेय रचित सीरीज का निर्देशन भव धूलिया ने किया है। इस सीरीज के जरिए निर्माताओं ने एक ऐसे जॉनर को छूने की कोशिश की है, जिसकी कहानी देसी है, मगर लुक एंड फील इंटरनेशनल है। द फ्रीलांसर कहानी, किरदार और प्रोडक्शन के लिहाज से अच्छी वेबसीरीज है, जो एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। यह सही मायनों में कहा जाए तो एक्सट्रैक्शन स्टोरी है, जिसका विस्तार काफी आकर्षित करता है।
आखिर क्या है द फ्रीलांसर की कहानी चलिए बताते है
अविनाश कामत (मोहित रैना) मुबंई पुलिस का निलम्बित अधिकारी है, जो अतीत में घटी कुछ घटनाओं के बाद देश छोड़कर चला जाता है। लंदन के रॉयल मिलिट्री कॉलेज से ट्रेनिंग लेकर मर्सिनरी बन जाता है। भारत में उसके बार में किसी को कुछ नहीं पता होता है।
उसका ज्यादातर समय अंतरराष्ट्रीय मिशंस को अंजाम देने में ही बीतता है। एक हादसे में बेटे की मौत के बाद पत्नी मृणाल गहरे अवसाद में चली जाती है, जिसका इलाज चल रहा होता है। अब अविनाश की जिंदगी में उसकी पत्नी और मिशंस के अलावा कुछ भी नहीं है। मगर, इस बीच कुछ ऐसा हो जाता है कि उसे भारत लौटना पड़ता है।
अविनाश को पता चलता है कि उसकी बेहद करीबी दोस्त और साथ में काम करने वाले सीनियर इंस्पेक्टर इनायत खान (सुशांत सिंह) की बेटी आलिया (कश्मीरा परदेशी) सीरिया में आइएसआइएस के कब्जे में है। अविनाश, भारत आकर इनायत की पत्नी सबीना (आएशा रजा मिश्रा) से मिलता है और आलिया को छुड़ाने के मिशन पर निकल पड़ता है।
इंटेलीजेंस के मामले में अविनाश की मदद डॉ. आरिफ खान (अनुपम खेर) करते हैं। एम्बेसी के सामने सुसाइड करने की वजह से यह मामला भारतीय और इंटरनेशनल एजेंसियों की नजर में भी आ चुका होता है। अविनाश सीआइए की मदद लेने की कोशिश करता है, ताकि आलिया को सीरिया से एक्सट्रैक्ट कर सके।
कैसा है स्क्रीनप्ले और संवाद चलिए बताते है
द फ्रीलांसर के पहले सीजन के अभी चार एपिसोड एसओएस, हेल, फ्लैशबैक और मार्टिर ही रिलीज किये गये हैं। लगभग एक घंटा अवधि के हर एपिसोड में नये घटनाक्रम दर्शक के सामने आते रहते हैं। सीरीज की कहानी शिरीष थोराट के नॉवल अ टिकट टु सीरिया से ली गयी है, जिस पर रितेश शाह और जेनजिर अली फिदा ने स्क्रीनप्ले और संवाद लिखे हैं।
पहले एपिसोड की कहानी एक मिशन से शुरू होती है, जहां अविनाश यानी फ्रीलांसर को इजरायल की एजेंसी मोसाद एक मिशन पर भेजती है। इस मिशन से सीरीज का टोन सेट हो जाता है और समझ में आ जाता है कि आने वाले एपिसोड्स में हम क्या देखने वाले हैं।
क्रेडिट रोल्स के बाद कहानी मुंबई शिफ्ट हो जाती है और सस्पेंड चल रहे इनायत खान की अमेरिकी एम्बेसी के सामने खुद को पुलिस के हाथों मरवा डालने की घटना से शॉक कर देती है।
इनायत ने यह कदम क्यों उठाया? इस बिंदु पर यह समझ नहीं आता, मगर जैसे-जैसे घटनाक्रम खुलते हैं, इनायत की मौत और मोहित रैना की जिंदगी में इनायत की एहमियत की परतें खुलती जाती हैं। स्क्रीनप्ले इस तरह लिखा गया है कि पहले सवाल आता है और फिर उसका जवाब। सवाल-जवाब का यह सिलसिला दृश्यों का रोमांच कम नहीं होने देता।
द फ्रीलांसर ऐसे समय पर रिलीज हुई है, जब द केरल स्टोरी और अकेली फिल्मों के जरिए किसी भारतीय के सीरिया में आइएसआइएस के चंगुल में फंसे होने की कहानियां दर्शको के सामने आ चुकी हैं, मगर फिर भी द फ्रीलांसर इन सबसे अलग लगती है।
सीरीज दो ट्रैक्स पर चलती है। एक में आलिया को छुड़ाने के लिए अविनाश की कोशिशें दिखायी देती है , वहीं दूसरे ट्रैक में अविनाश और इनायत खान का अतीत दिखाती है। दोनों की गाढ़ी दोस्ती, छोटी आलिया के साथ अविनाश का भावुक रिश्ता, महाराष्ट्र के भ्रष्ट गृह मंत्री के साथ दोनों का झगड़ा होना। हालांकि, चार एपिसोड्स में इनायत और अविनाश के निलम्बन की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
आलिया को सीरिया के चंगुल से छुड़ाने के मुख्य कथ्य के साथ कुछ सब प्लॉट्स भी हैं, जो प्रभावित करते हैं। इनमें एक फरहत खाला का है, जो फजल फैमिली के ब्रेनवॉश के लिए जिम्मेदार है और मुंबई में आइएसआइएस की रिक्रूटर है। इनायत खान के लिए पुलिस विभाग और नेताओं का पूर्वाग्रह इशारों-इशारों में बहुत कुछ कहता है। सीरीज के संवाद व्यवहारिक हैं। कहीं भी उपदेश जैसे नहीं लगते।
अब बात करते है कलाकारों के अभिनय के बारे में
मोहित रैना द फ्रीलांसर के किरदार में जंचते हैं। अंग्रेजी फिल्मों में हमने ऐसे किरदार खूब देखे हैं, मगर भारतीय सिनेमा में कम नजर आए हैं। इस नये लुक को मोहित ने कामयाबी के साथ पेश किया है। फिजिकली और हावभाव से वो मर्सिनरी के किरदार में रम गये हैं।
द फ्रीलांसर के रूप में उन्हें स्क्रीन पर देखना भरोसा जगाता है।वही इनायत खान के किरदार में सुशांत सिंह असर छोड़ते हैं। एक पिता, जिसकी बेटी का कोई अता-पता नहीं है, किरदार की बेबसी को उभारने में वो कामयाब रहे हैं।
आलिया के किरदार में कश्मीरा परदेशी का अभिनय जबरदस्त है। डरी, सहमी, धोखा खायी आलिया की भावनाओं को कश्मीरा ने कामयाबी के साथ उकेरा है। मोहसिन के किरदार में नवनीत मलिक ने सधी हुई परफॉर्मेंस दी है। इस किरदार में काफी वेरिएशंस हैं। आने वाले एपिसोड्स में इस किरदार के अलग रंग दिखने की उम्मीद है।
मिडिल ईस्ट के हालात के जानकार और इंटेलीजेंस एक्सपर्ट डॉ. खान के किरदार में अनुपम खेर संजीदा लगे हैं। उनका किरदार ज्यादा नहीं है, मगर उनके दृश्य असरदार हैं। खासकर, भारतीय इंटेलीजेंस अधिकारी राघवेंद्र सेतु के साथ उनके दृश्य मजेदार हैं।
सीआइए ऑपरेटिव राधा बख्शी के किरदार में सारा जेन डायस को दृश्य ज्यादा नहीं हैं। आने वाले एपिसोड्स में इस किरदार की एहमियत बढ़ने वाली है। सहयोगी किरदारों में सबसे ज्यादा प्रभावित फरहत खाला करती है, जिसे बालाजी गौरी ने निभाया है।
फरहत का अविनाश, सबीना और फजल फैमिली से संवाद सिहरन पैदा करता है। आलिया की मां सबीना के किरदार में आएशा रजा मिर्जा और अविनाश की पत्नी मृणाल के रोल में मंजरी फड़नीस ने अपने किरदारों के दायरे में अच्छा काम किया है।
सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी शानदार है। दृश्यों के संयोजन में भव्यता और विशालता नजर आती है। मोरक्को में रीक्रिएट किये गये सीरिया में आइएसआइएस की रिहायश वाले दृश्य असली-से लगते हैं। ये दृश्य दहशत जगाते हैं। भव धूलिया का निर्देशन सधा हुआ है। हालांकि, नीरज पांडेय की छाप हर दृश्य में नजर Star पर है।
देखिये वेबसिरिज “द फ्रीलांसर ” का ट्रेलर 👇