Trending

Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, टनल वर्कर्स पर अंधाधुंध फायरिंग, डॉक्टर सहित 7 लोगो की हुई मौत

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- दोषियों को नहीं बख़्शेंगे

जी पी अवस्थी
network today ,21अक्टूबर2024

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने निहत्थे मजदूरों को निशाना बनाया है. रविवार रात गांदरबल के सोनमर्ग में आतंकियों ने टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें एक डॉक्टर सहित 7 वर्कर्स की जान चली गई.
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के कायराना हमले में 7 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर और टनल पर काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल हैं. मरने वालों में पांच लोग गैर-स्थानीय हैं, जिनमें 2 अधिकारी वर्ग और 3 श्रमिक वर्ग के हैं.

इस अटैक में 5 वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिये श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) रेफर किया गया है. हमला गांदरबल जिले के सोनमर्ग में हुआ है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

आपको बतादे की आठ अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे आए थे और सरकार गठन के बाद यह पहला मौक़ा है जब इतना बड़ा चरमपंथी हमला हुआ है.

इससे पहले 18 अक्तूबर को जम्मू कश्मीर के शोपियां ज़िले में अशोक चौहान का शव मिला था. उनके शरीर पर गोलियों के निशान थे.

अशोक चौहान मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे और जम्मू कश्मीर में मज़दूरी करते थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button