
Network Today
कुख्यात बदमाश अकील खिचड़ी का पाकिस्तानी कनेक्शन और उसके मोबाइल का वाट्सएप चैटिंग वाला स्क्रीन शाट गुरुवार को वायरल हो गया। वायरल स्क्रीन शाट में साफ लिखा है कि शेख साहब का हुक्म है कि कोई पीछे न हटे। चंद्रेश्वर हाता को निशाना बनाने की बात भी लिखी गई है। वायरल स्क्रीन शाट के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि वाकई नई सड़क उपद्रव पाकिस्तानी साजिश का नतीजा था। इस नए तथ्य के सामने आने के बाद एनआइए और एटीएस जैसी जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं और पुलिस से इन नए तथ्यों के बाबत जानकारी मांगी है।
जिसमें कुख्यात अपराधी अकील खिचड़ी द्वारा उपद्रव के समय पाकिस्तानी आका से बातचीत करने का दावा किया गया था। यह भी बताया गया था कि पुलिस को अकील खिचड़ी के मोबाइल का वाट्सएप चैटिंग स्क्रीन शाट भी मिला है। गुरुवार को यह स्क्रीन शाट वायरल भी हो गया। इसमें लिखा है, अल बरकत मार्केट पेंचबाग आ जाना। सब लड़कों को लेकर। और झोले में रख लेना बम। दो बजे तक हर हाल में पहुंच जाना। सीधे गुड्डे भाई के फ्लैट के नीचे और वहां पहुंच के गुड्डे भाई के लड़के अंशू के नंबर पे काल कर लेना। वो नीचे आ जाएंगे। फिर सीधे चंद्रेश्वर हाता पर दौड़ पड़ना। अब कोई भी पीछे नहीं हटेगा। सुन लो कान खोलकर। शेख साहब का हुक्म है। गुड्डे भाई का फोटो दिखा दो, सब लड़कों को ताकि पहचान लें। और अगर सामान कम पड़े तो सीधे गुड्डे भाई के पास जाएं। इसके अलावा और स्क्रीन शाट भी वायरल हुआ है, जिसमें पाकिस्तानी नंबरों से वाट्सएप कालिंग की जानकारी मिल रही है। यह सभी काल दो व तीन जून की हैं।