Trending

प्रयागराज हिंसा को लेकर एक्शन में योगी सरकार, मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर मे 3 JCB, 2 मंजिला इमारत…और 5 घंटे में जमींदोज हुआ

प्रयागराज ह‍िंसा के मास्‍टरमाइंड जाघर से म‍िले पीएफआई के झंडे और अवैध हथियार और आपत्तिजनक पोस्टर बरामद हुए

Network Today

प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा मामले के मास्टरमाइंड बताया गया है ।जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर रविवार को बुलडोजर चला. अटाला इलाके में हिंसा के मुख्य आरोपी के घर को गिराने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 3 जेसीबी ने 2 मंजिला इमारत को गिराया. 5 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद ध्वस्तीकरण का काम पूरा हो गया है ।

आरोपी जावेद मोहम्मद की घर से अवैध हथियार और आपत्तिजनक पोस्टर बरामद हुए हैं.

जिसमें 12 बोर की और 315 बोर की अवैध पिस्टल भी बरामद हुई।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद की घर से अवैध हथियार और आपत्तिजनक पोस्टर बरामद हुए हैं. पुलिस कप्तान अजय कुमार ने रविवार को दावा किया कि घर को ध्वस्त करने से पहले उसकी तलाशी ली गई जिसमें 12 बोर की और 315 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की गयी है. साथ ही कुछ पोस्टर्स और बैनर भी बरामद हुए हैं इन सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी.

प्रयागराज में आज कई घंटों की मशक्कत के बाद जावेद के घर को जमींदोज किया गया. प्रशासन को इस कार्रवाई में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे. सबसे पहले जावेद के घर का मेन गेट बुलडोजर के निशाने पर था. इस दौरान ये भी ध्यान में रखा गया कि आसपास के घरों को कोई नुकसान ना पहुंचे. इस कार्रवाई को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने पूरा किया है. ध्वस्तीकरण का मामला पहले से ही संज्ञान में था और कागजी कार्रवाई भी चल रही थी. जावेद पंप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस ने जावेद पंप को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। जावेद पंप पर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को जमा करने और उन्हें उकसाने का आरोप है। प्रयागराज ह‍िंसा के मास्‍टरमाइंड जावेद के मकान पर चला बुलडोजर, घर से म‍िले पीएफआई के झंडे और आपत्‍त‍िजनक साहित्य मिले है।

भाजपा से न‍िलंबित प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तार को लेकर जुमे की नमाज के बाद भड़की ह‍िंंसा के मामले में अबतक 304 आरोप‍ितों को ह‍िरासत में ल‍िया गया है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।उत्‍तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, हाथरास, फ‍िरोजाबाद, सहारनपुर में भड़की ह‍िंंसा में आज सुबह आठ बजे तक 304 आरोप‍ितों को पुल‍िस ने गिरफ्तार क‍िया है। प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्ती करने के निर्देश के बाद ह‍िंसा और पत्थरबाजी वालों जिलों में आज हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य है। इन सभी जिलों के हिंसा वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक बावजूद जावेद पंप के घरवालों ने घर खाली नहीं किया था लिहाजा प्रशासन के लोग जावेद पंप के घर से सामान निकाल-निकालकर बाहर फेंक रहे हैं। जावेद पंप के घर से

P F I  के झंडे, अलमारी, कूलर, पेपर और बाकी सामान निकाला जा रहा है।

गौरतलब है कि पीडीए अधिकारियों ने बीती रात ही जावेद पंप के घरवालों से कहा था कि वो घर खाली कर दें। पुलिस का दावा है कि जावेद पंप ने व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर लोगों से बंद का आह्वान कर भीड़ जुटाई। जावेद पंप के उकसाने के बाद ही बड़ी संख्या में लोग टाला पहुंचे और फिर उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला शुरू किया। जावेद पंप के मोबाइल फोन की जांच से पुलिस को कई दंगे फैलाने के कई सबूत मिले हैं।

इस मामले में जावेद पंप की बेटी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जावेद पंप की बेटी दिल्ली के जेएनयू यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। खूफिया एजेंसी इस मामले की सीएए विरोधी कनेक्शन से जोड़कर भी जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button