
केस डायरी में उल्लेख है कि पथराव करने वालों को कथित तौर पर 500-1000 रुपये दिए गए थे. वहीं दंगों के दौरान जिन्होंने पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया था, उन्हें कथित तौर पर 5000 रुपये का भुगतान किया गया.
Network today
जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता
- कानपुर,13 जुलाई 2022,अपडेटेड 7 :20 PM IST
- SIT ने कोर्ट में केस डायरी दाखिल की
- उपद्रवियों को ट्रेनिंग भी दी गई थी: SIT
कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा मामले में मंगलवार को SIT (विशेष जांच दल) ने कोर्ट में केस डायरी दाखिल की. एसआईटी की जांच के मुताबिक, उपद्रवियों को हिंसा फैलाने के लिए पैसे दिए गए थे. उपद्रवियों को हंगामे के लिए 7 से 9 दिन की ट्रेनिंग भी दी गई थी.
केस डायरी में उल्लेख है कि पथराव करने वालों को कथित तौर पर 500-1000 रुपये दिए गए थे. वहीं दंगों के दौरान जिन्होंने पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया था, उन्हें कथित तौर पर 5000 रुपये का भुगतान किया गया.
SIT ने कहा कि पकड़े जाने पर बदमाशों को मुफ्त कानूनी मदद का आश्वासन दिया गया था. इस काम के लिए बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा और हाजी वशी के द्वारा नियुक्त किए गए जिम्मेदार लोगों ने उपद्रवियों को आश्वासन दिया था. ये केस डायरी लोक अभियोजक दिनेश अग्रवाल ने दायर की थी.