
Network Today
- हमलावरों ने सिद्धू सिंह मूसेवाला पर 12 राउंड फायरिंग की
- पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव की घटना
– गाड़ी में मौजूूद दोस्त ने बताया कैसे हुई घटना, गोली चलते ही मूसेवाला ने भी किए दो फायर गुरविंदर सिंह और पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान उनके साथ गाड़ी में मौजूद रहे दोस्त गुरविंदर सिंह ने घटना कैसे हुई इसके बारे में बताया है। घटना में गुरविंदर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंंने बताया कि जब गाड़ी पर गोलियां चलीं तो मूसेवाला ने भी दो फायर किए, लेकिन हमालवरोंं ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
डीएमसी में दाखिल गुरविंदर ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला रविवार को अपनी बीमार मौसी का हाल जानने के लिए अपने गांव से निकले थे। जैसे ही मानसा के गांव जवाहरके में पहुंचे तो उनकी हत्या कर दी गई। गोली लगने से घायल गुरविंदर सिंह ने कहा कि मैं गाड़ी में पीछे और दूसरा दोस्त गुरप्रीत सिंह उनके साथ वाली सीट पर बैठा था।

पंजाबी सिंगर सिद्धू सिंह मूसेवाला की हत्या को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही हैं. सिद्धू मूसेवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के निशाने पर थे. आजतक ने मल्टीपल एजेंसी के सूत्रों से बातचीत की जिसमें ये जानकारी सामने आई है कि हाल-फिलहाल में सिद्धू मूसेवाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर थे. वहीं, सूत्रों की मानें तो कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (लॉरेंस बिश्नोई का साथी) ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है. मूसेवाला की जिस तरह से हत्या की गई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने टारगेट करके वारदात को अंजाम दिया है.
कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (लॉरेंस बिश्नोई का साथी) ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है