
हाल ही में देश में सिर्फ Shilpi Raj के MMS की बात हो रही है. बता दे की शिल्पी राज के आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया था. इस बीच बॉलीवुड की एक्ट्रेस Poonam Pandey ने भी इंटरनेट की दुनिया में सनसनी फैला दी. हाल में इनका एक वीडियो आया है। जिसमें वो डांस फ्लोर पर इस अदा से डांस कर रही मानो डांस फ्लोर में आग लगी हो।अभिनेत्री डीजे की धुन पर थिरक रही है। वहीं डीजे की कमान मर्चेंट अली संभालते हुए नजर आए। यहां पर पूनम के साथ सायशा शिंदे की भी मौजूदगी भी देखी गई।
पूनम पांडे इस लिबास में दिखी
पूनम पांडे को वायरल वीडियो में ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहने देखा गया है।इसी के साथ इन्होंने जींस कैरी की हुई है।इस दौरान डांस के दौरान ये इनमे इतना मदहोश हो गई है कि इनका टॉप क्रॉप ऊपर से सिरकने लगता है। पूनम डांस करते हुए जैसे ही वो वहां मौजूद अन्य लोगो की तरफ झुकती है तो अली मर्चेंट वहां पहुंचते है और उन्हें मशीन से दूर हटाते दिखते है।
इस समय शो की कंटेस्टेंट रहीं पूनम पांडे का हाल में वीडियो आया है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा कि वो डांस फ्लोर पर अपनी दिलकश अदाओं से डांस फ्लोर पर मानो आग लगा दिया है। वही डीजे की कमान मर्चेंट अली संभालते हुए दिखे। पूनम के साथ ही सायशा शिंदे भी नजर आई।
पूनम की इस वीडियो को सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है। इनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरो कमेंट आ रहे है। इसी कड़ी में एक यूजर्स का कहना था ,शायद उसने पी रखी है।वही किसी अन्य यूजर्स ने लिखा ,किस कदर तक चढ़ा रखी है। वही अन्य यूजर्स ने कमेंट में लिखा मैडम पहले अपना टॉप तो नीचे संभाल लो, नहीं तो ऊप्स मोमेंट के शिकार हो जायेगी। एक और यूजर्स ने लिखा ,उसको शायद टेंशन हो गया कि भाई ये मेरे सिस्टम के हत्थे चढ़ जायेगी।