
Network Today
Bulldozer Action Against Shrikant Tyagi: नोएडा (Noida) के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. ग्रांड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे पर बुजडोजर (Bulldozer) चल रहा है. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की टीम बुलडोजर के साथ ग्रांड ओमेक्स सोसायटी पहुंची है.
बता दें कि श्रीकांत त्यागी पर महिला के साथ गाली-गलौज करने का आरोप है. ग्रांड ओमेक्स सोसायटी में अवैध कब्जे को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि, पुलिस को आरोपी श्रीकांत त्यागी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है. वो अब तक फरार है.
पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
बता दें कि रविवार रात नोएडा की ग्रांड ओमेक्स सोसायटी में फिर से हंगामा हुआ था. करीब आधा दर्जन लोगों ने रविवार रात करीब पौने 8 बजे बिना इजाजत सोसायटी में घुसने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
फेज-2 के थाना प्रभारी के खिलाफ एक्शन
जान लें कि श्रीकांत त्यागी के मामले एक्शन लेते हुए फेज-2 के थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय को भी सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने इस मामले में लापरवाही दिखाई. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी श्रीकांत त्यागी ने सोसायटी में भेजे गुंडे, बीजेपी सांसद ने कहा- हमें शर्म आ रही ये कहते कि हमारी सरकार है
सोसाइटी में जबरन क्यों घुसे लोग?
गौरतलब है कि जिन लोगों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है कि उनका कहना है कि वो भी त्यागी समाज से हैं. वो लोग श्रीकांत त्यागी के बच्चों से मिलने ग्रांड ओमेक्स सोसायटी गए थे. उन्होंने श्रीकांत त्यागी के बच्चों का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर देखा था.
इस मनबढ़ कांडी त्यागी की हिम्मत तो देखिए अपने “गुंडों” को भेजा था सोसाइटी में पीड़ित महिला को धमकाने के लिए. अब पानी सिर से ऊपर जा रहा है..@noidapolice को इसकी अक़्ल ठिकाने लगाना पड़ेगी। ६ को सोसाइटी वालों ने दबोच लिया है। pic.twitter.com/F1dykFI1rd
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) August 7, 2022
पीड़ित महिला को दी गई सुरक्षा
बता दें कि पीड़ित महिला की जान को खतरा देखते हुए नोएडा पुलिस ने उनको सुरक्षा दे दी है. दो कॉन्स्टेबल उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिए गए हैं.