
Network Today
कानपुर। ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर घर-घर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया और जिसमें की सभी खिलाड़ी एवं से संबंधित लोगों ने अपने स्थानों पर पौधारोपण किया और उसी क्रम में बस्तियों में जाकर खेल के प्रति जागरूकता हेतु अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को खेल में भेजने वह खिलाड़ी बनाने के लिए अभिभावकों से चर्चा करें
साथ ही ओलंपिक संघ ने मंडल के सभी जिलों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी खिलाओ के वाक्य को सार्थक बनाने हेतु कई स्थानों पर बेटियों को खेल के प्रति जागरूक कर उनके लिए कार्यक्रम आयोजित किए एवं उस में विभिन्न स्थानों पर उनके प्रदर्शन के अनुसार उनके अभिभावकों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया पुरस्कृत किया ।
जिसमें शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिन्होंने वृक्षारोपण भी किया और बेटियों के संकल्प को पूरा करने के लिए वह बस्तियों में खिलाड़ियों को खेल मैदान तक ले जाने के लिए प्रयास किए ।
जिसमें प्रमुख रुप से संजय महेश्वरी , अतुल ,सौरभ , मनीषा ,मनोज, अभिलेख ,वैभव सुनीता यादव ,विनीता यादव ,विकास सैनी संजय पाल दीपक शर्मा आदि ने सराहनीय प्रयास करते हुए खिलाड़ियों के उत्सव के दिवस पर अपने अथक प्रयास से खेल के प्रति जागरूकता एवं खेलों में प्रोत्साहन हेतु सराहनीय रुप से अपना सहयोग दिया
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का कार्यक्रम कानपुर ओलंपिक संघ रविवार तक नित्य नए आयोजनों के साथ सुचारू रूप से करता रहेगा जिसमें कई पार्कों की सफाई और साथ ही वहां के आसपास के लोगों को खेल के प्रति जागरूक करना और रविवार को सामूहिक वृक्षारोपण एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के संबंधित राहुल शुक्ला, मनीष मिश्रा , साधना संगीता , शैलेश कुमार जीशान कृष्णा ,आरती कटियार , दिनेश भदौरिया श्रीप्रकाश अवस्थी ,सुनील शुक्ला ,बाबुल कुलदीप चिंटू ,किशन , प्रदीप चौहान ,गहलोत , विपिन सोनकर ,नीतू कटियार आदि मौजूद थे।