
जी पी अवस्थी, Network Today
कानपुर,यूपी। सी.आई.सी.एस.ई के तत्वावधान में मर्सी मेमोरियल स्कूल द्वारा आयोजित रीजनल कैरम प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 22 अगस्त, 2023 को सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड के 8 जोनों में से बालकों व बालिकाओं के अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 से फाइनल में पहुंची 12 टीमों के बीच मुकाबला हुआ फाइनल मैचों के बालकों के तीनों वर्गों में कानपुर नार्थ ने अपना परचम फहराया।
बालिकाओं के अन्डर-14 में कानपुर नार्थ ने फाइनल जीता। अन्डर-19 वर्ग में लखनऊ-ए ने वाराणसी को फाइनल में हराया। अन्डर-17 वर्ग में कानपुर साउथ की और से खेलते हुए मर्सी मेमोरियल की अदिति त्रिवेदी, तृप्ति दीक्षित एवं प्रियल शर्मा ने झाँसी की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। सभी विजयी टीमें बेंगलुरू में होने वाले सी. आई.सी.एस.ई. नेशनल कैरम प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
मर्सी मेमोरियल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मरीना सिरिल तथा मुख्य रेफरी श्री निर्मल कुमार थे।
जायसवाल ने कैरम प्रतियोगिता के फाइनल के विजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व स्वर्ण पदक,
उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व रजत पदक तथा तृतीय स्थान पाने वाली टीमों केखिलाड़ियों को कांस्य पदक प्रदान किया।
श्रीमती मरीना सिरिल ने मैच रैफरियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर मर्सी मेमोरियल स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री टॉम थॉमस उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप पाटनकर ने श्रीमती अन्नपूर्णा शुक्ला, श्रीमती एकता पाण्डे व श्री रजत शुक्ला, के सहयोग से किया।
बालकों के फाइनल मैचों के परिणाम
सीनियर वर्ग ( अन्डर-19 ) कानपुर नाथ ने लखनऊ-ए को फाइनल में हराया। तृतीय स्थान पर कानपुर साउथ की टीम रही। जूनियर वर्ग ( अन्डर-17) कानपुर नाथ ने वाराणसी को फाइनल में हराया। तृतीय स्थान पर लखनऊ ए की टीम रही। सब जूनियर वर्ग (अन्डर- 14 ) कानपुर नाथ ने कानपुर साउथ को फाइनल में हराया। तृतीय स्थान पर लखनऊ-ए की टीम रही।
बालिकाओं के फाइनल मैचों के परिणाम सीनियर वर्ग (अन्डर-19 ) लखनऊ-ए ने वाराणसी को फाइनल में हराया। तृतीय स्थान पर रही।
कानपुर साउथ की टीम रही।
जूनियर वर्ग (अन्डर – 17 ) कानपुर साउथ ने झाँसी को फाइनल में हराया। तृतीय स्थान पर वाराणसी की टीम रही। सब जूनियर वर्ग (अन्डर – 14 ) 7 कानपुर नार्थ ने कानपुर साउथ को फाइनल में हराया। तृतीय स्थान पर वाराणसी की टीम रही।