
NetworkToday
कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ऐक्शन मोड में है। पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की है तो प्रशासनिक अफसर भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गए हैं ।
कानपुर।राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के महानगर दौरे के दौरान यातायात को बंद नहीं रखा जाएगा। फैसला लिया गया है कि जब राष्ट्रपति का आगमन और प्रस्थान होगा, उसके 15 मिनट पहले उक्त सड़क मार्ग का यातायात रोका जाएगा। यहां तक कि मर्चेंट चैंबर हाल में कार्यक्रम के दौरान वीआइपी रोड का आवागमन नहीं रोका जाएगा। कार्यक्रम स्थल व पूरे रूट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को अधिकारियों ने मर्चेंट चैंबर में बैठक करके रणनीति तैयार की।
तीन जून को दोपहर 12:40 बजे कानपुर आएंगे राष्ट्रपति : राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द तीन जून को दोपहर 12:40 बजे कानपुर आएंगे। वह अपने विशेष विमान से चकेरी पहुंचेंगे। 10 मिनट बाद 12:50 बजे वह परौंख के लिए रवाना हो जाएंगे। परौख में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह शाम 4:35 बजे चकेरी एयरपोर्ट आएंगे। यहां से सर्किट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगे। राष्ट्रपति शाम को विशेष अतिथियों से मुलाकात करेंगे। चार जून की सुबह 10 बजे मर्चेंट चेंबर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम समापन होने के बाद वह 11:30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे। उधर, चकेरी एयरपोर्ट पर सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रपति के आगमन से पहले तैयारियों को परखने के लिए रिहर्सल किया। अधिकारियों के मुताबिक रिहर्सल को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एसीएल) कहते हैं, जिसमें सुरक्षा एजेंसियां, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल होते हैं।