Trending

PNS Taimur: चीन ने पाकिस्तान को सौंपा दूसरा टाइप 054A फ्रिगेट, PNS तैमूर रखा गया नाम, ताकत तो जानें

Network Today

शंघाई: चीन ने पाकिस्तानी नौसेना के लिए दूसरे टाइप 054A फ्रिगेट को तैयार कर दिया है। पाकिस्तानी नौसेना में इस फ्रिगेट को पीएनएस तैमूर के नाम से कमीशन किया जाएगा। चीन के शंघाई के हुडोंग-झोंगहुआ शिपयार्ड में समुद्री परीक्षण पूरा होने के बाद इस युद्धपोत को पाकिस्तान को सौंप दिया गया है। इस क्लास का पहला युद्धपोत पीएनएस तुगरिल पिछले साल नवंबर में पाकिस्तानी नौसेना में कमीशन किया गया था। चीन और पाकिस्तान का दावा है कि टाइप 054ए फ्रिगेट स्टील्थ तकनीक से लैस है, जिससे यह किसी भी रडार को आसानी से चकमा दे सकता है। इस युद्धपोत में लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें और एक मिनट में कई राउंड फायर करने वाली नेवल गन भी लगी हुई है।

2017 में चीन और पाकिस्तान ने की थी डील
पाकिस्तान और चीन ने टाइप-054ए युद्धपोतों के लिए साल 2017 में डील की थी। इस करार के तहत पहला पोत पिछले साल अगस्त में तैयार हुआ था। जिसके बाद लगभग एक साल तक इसका समुद्री परीक्षण किया गया है। पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीन का बनाया हुआ यह युद्धपोत इतना धुआं छोड़ता है कि उसे आसानी से डिटेक्ट किया जा सकता है। हालांकि, बाद में चीन ने इस युद्धपोत के इंजन में काफी सुधार किया है। इसमें मिडियम रेंज की एयर डिफेंस मिसाइलें और टाइप 382 रडार भी लगा है।

 

चीनी सेना में ऐसे 30 युद्धपोत तैनात
टाइप-054ए युद्धपोत चीनी नौसेना का मुख्य आधार है। इस तरह के कम से कम 30 युद्धपोत चीनी नौसेना में तैनात हैं। नेवल मिलिट्री स्ट्डीज रिसर्च इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ रिसर्च फेलो झांग जुनशे ने कहा कि नया फ्रिगेट टाइप 054ए पर आधारित है और यह चीन का सबसे उन्नत फ्रिगेट(लड़ाकू पोत) है। टाइप-054ए फ्रिगेट शिप को शंघाई के हुडोंग झोंगहुआ शिपयार्ड में तैयार किया गया है।

टाइप 054A फ्रिगेट की ताकत जानें
टाइप 054A चीनी नौसेना की गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है। इस युद्धपोत में अत्‍याधुनिक सरफेस, सब सरफेस और एंटी एयर हथियार लगे हुए हैं। इसका सबसे प्रमुख हथियार वर्टिकल लॉन्च होने वाली एचएचक्यू-16 सरफेस टू एयर मिसाइल है। इस युद्धपोत में इलेक्‍ट्रॉनिक वॉरफेयर, एयर और जमीनी निगरानी के लिए उपकरणों और सेंसर को लगाया जाएगा। इसके अलावा युद्धपोत में अत्‍याधुनिक युद्ध प्रबंधन सिस्‍टम लगा है जिससे पाकिस्‍तानी नेवी की लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। यही नहीं इस युद्धपोत के आने के बाद पाकिस्‍तान की समुद्री सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button