Trending

Bhopal News: सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को WhatsApp कॉल के जरिए जान से मार देने की धमकी मिली है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने WhatsApp कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाकर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई. इससे पहले भी उन्हें कई बार इस तरह की धमकियों भरे फोन और मैसेज आ चुके हैं.

Network Today

  • सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी
  • अंजान शख्स ने देर रात WhatsApp कॉल पर दी धमकी
  • कॉल करने वाले ने खुद को बताया इकबाल कासकर का आदमी

भोपाल।भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फायर ब्रांड नेता और भोपाल संसदीय क्षेत्र से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दाऊद गैंग से संबंध रखने वाले दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के किसी व्यक्ति ने प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी है. व्यक्ति खुद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को फोन लगाकर धमकी दे रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है

 

फ़ोटो कैप्शन-सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर जान से मारने की फिर से धमकी मिली

दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के किसी व्यक्ति ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कहा, ”जल्द ही तुम्हारी हत्या होगी, हमें इसकी सूचना देनी थी तो दे दी.”

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने WhatsApp कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई. फिर देर रात टीटी नगर पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई. ‘Network Today’ से बात करते हुए टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि देर रात 2 बजे सांसद कार्यालय की तरफ से सूचना आई थी कि साध्वी प्रज्ञा को धमकी भरा कॉल आया है, जिसके बाद उन्होंने कुछ वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी.

वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि जब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली हो. सांसद बनने के बाद से ही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कई बार अनजान नंबरों से धमकी भरे मैसेज और कॉल आ चुके हैं.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button