
नई दिल्ली l रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है और अभिनेत्री के हाथों में रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी लग रही है। मेहंदी के साथ-साथ इन दोनों के संगीत का कार्यक्रम भी जोरो-शोरो से चल रहा है। जल्द ही दोनों जिंदगी भर के लिए एक-दूसरे के हाथ थामेंगे। रणबीर और आलिया के प्री-वेडिंग फंक्शन की अब तक कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन उनके घर पहुंचे मेहमान और परिवार के सदस्य अपने शानदार ट्रेडिशनल लुक से सबको दीवाना बना रहे हैं। करीना कपूर खान और करिश्मा का लुक तो देखते ही बन रहा है।
सफेद रंग के लहंगे में दिखा करीना का खूबसूरत अंदाज
अपने भाई रणबीर और आलिया भट्ट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए वास्तु पहुंची करीना कपूर खान का खूबसूरत लुक देखने के बाद फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। करीना कपूर खान ने इस खास मौके पर व्हाइट रंग का आउटफिट चुना। वह सफेद रंग के हैवी लहंगे और चोली के साथ नेट के दुपट्टे में नजर आईं। करीना कपूर खान ने हाफ बालों को क्लिप किया हुआ है। उन्होंने कानो में बूंदी पहने हुए है और हाथ में क्लच लिया हुआ है। करीना का ये लुक निश्चित रूप से दिल जीत लेने वाला है। एक तरफ जहां करीना अपने लुक से सभी का दिल जीत रही हैं तो वही उनकी बहन करिश्मा ने सिम्पल डार्क येलो चूड़ीदार रंग के सूट में नजर आईं। जहां उन्होंने सिम्पल आउटफिट के साथ हैवी दुप्पटा ओढा और कानों में बड़े झुमके, हाथों में बैंगल पहनी दिखाई दीं।
बहन रिद्धिमा ग्रे रंग की शिमरी साड़ी में ढाया कहर
जहां एक तरफ करीना का खूबसूरत लुक फैन्स को देखने को मिला, तो वही दूसरी तरफ रणबीर की रियल सिस्टर रिद्धिमा कपूर साहनी ग्रे रंग की शिमरी साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने गले में हैवी नैकलेस पहना और अपने बालों को ओपन रखा। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रिद्धिमा का ये लुक काफी प्यारा है, तो वही रणबीर की मां नीतू कपूर कलरफुल रंग की साड़ी और ब्लाउज में गजब की खूबसूरत लगी। इसके अलावा रणबीर के खास दोस्त अयान मुखर्जी जहां क्रीम रंग के कुर्ते में नजर आए, तो वही करण जौहर ने आलिया-रणबीर के प्री-वेडिंग फंक्शन में लिए येलो रंग का कुर्ता पायजामा चुना। इसके अलावा रणबीर आलिया के फंक्शन में शामिल होने वाले सभी सितारे एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए।
इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे आलिया और रणबीर
सूत्रों की मानें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के सभी प्री-वेडिंग फंक्शन की सभी रस्में आज ही निभाई जाएगी, जिसके बाद कल यानी कि 14 अप्रैल, 2022 को ये दोनों साथ फेरे लेकर हमेशा के लिए एक बंधन में बंध जाएंगे। आलिया के बड़े भाई राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में बहन की शादी को लेकर बातचीत करते हुए कहा था कि रणबीर और आलिया की शादी में परिवार के अलावा सिर्फ 28 गेस्ट ही शामिल होंगे, जिसमें करण जौहर से लेकर शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण सहित कई सितारों के नाम शामिल है।