Trending

Pilot Monika Khanna: घूमने-फिरने का शौक रखती हैं पायलट मोनिका खन्ना, सिंगल इंजन पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कर 191 लोगों की बचाई जान

Network Today

स्पाइसजेट की पायलट मोनिका खन्ना फ्लाइट एसजी 723 की पायलट इन कमांड (पीआईसी) थीं। विपरीत परिस्थितियों में भी वह घबराई नहीं और सिंगल इंजन पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर खुद की काबिलियत तो साबित कर ही साथ ही विमान के सभी यात्रियों को भी सकुशल पटना एयरपोर्ट पर उतारा।
बिहार के पटना एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा होता बचा था। स्पाइसजेट के एक विमान में हवा में  पक्षी टकराने से आग लग गई थी, जिससे उसका एक इंजन बंद हो गया। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई कई और चालक दल समेत 191 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। इस घटना के बाद देशभर में पायलट मोनिका की खूब वाहवाही हो रही है।

पायलट इन कमांड थीं मोनिका

Pilot Monika Khanna – फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, यह विमान कोई और नहीं पायलट मोनिका ही उड़ा रहीं थीं। स्पाइसजेट की पायलट मोनिका खन्ना फ्लाइट एसजी 723 की पायलट इन कमांड (पीआईसी) थीं। विपरीत परिस्थितियों में भी वह घबराई नहीं और सिंगल इंजन पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर खुद की काबिलियत तो साबित कर ही साथ ही विमान के सभी यात्रियों को भी सकुशल पटना एयरपोर्ट पर उतारा।
घूमने-फिरने का रखती है शौक
मोनिका खन्ना को घूमने-फिरने और तस्वीरें खिंचाने का शौक है। उनकी इंस्टाग्राम आईडी पर ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिसमें वे ट्रेवल करती दिखाई देती हैं। युवा पायलट जितनी साहसी हैं, उतनी ही खूबसूरत भी। वह किसी अदाकारा से कम नहीं लगतीं।

विमान से निकल रही थी चिंगारी

Pilot Monika Khanna
Pilot Monika Khanna – फोटो : सोशल मीडिया
विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद के लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में एक इंजन से चिंगारी निकलती नजर आ रही थी। चूंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी को आपात लैंडिंग की सूचना दी गई थी, इसलिए दमकलें व एंबुलेंस आदि वहां तैनात कर दी गई थीं। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

स्पाइसजेट ने कहा-हमें नाज है

Pilot Monika Khanna
स्पाइसजेट के फ्लाइट ऑपरेशन के प्रमुख गुरचरण अरोरा
स्पाइसजेट ने भी कैप्टन मोनिका खन्ना की प्रशंसा की है। स्पाइसजेट के फ्लाइट ऑपरेशन के प्रमुख गुरचरण अरोरा ने कहा कि मोनिका ने विमान के सह पायलट बलप्रीत सिंह भाटिया के साथ मिलकर पूरे विश्वास के साथ विमान को रनवे पर उतार दिया। वे पूरे समय शांत रहे और विमान को अच्छी तरह से संभाला। वे अनुभवी अधिकारी हैं और हमें उन पर नाज है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button