Trending

Petrol Price Today: क्रूड ऑयल की कीमत में फ‍िर तेजी, तेल के रेट जारी; यहां 84.10 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

NetworkToday

नेटवर्क टुडे डेस्क Wed, 20 Jul 2022-6:13 am,
Petrol-Diesel Price Today 20th July: दो महीने बाद भी तेल कंपन‍ियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया। दो महीने पहले 21 मई 2022 को सरकार की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी। दूसरी तरफ क्रूड ऑयल के कुछ द‍िन सुस्‍त रहने के बाद इसमें फ‍िर तेजी देखी गई। प‍िछले द‍िनों 14.2 क‍िलो वाले गैस स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा क‍िया गया था.
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रूड ऑयल का ताजा रेट
एक हफ्ते पहले 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के नीचे जाने वाले क्रूड ऑयल के भाव में फ‍िर से तेजी देखी जा  रही है। डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव बुधवार को 104.2 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड बढ़कर 107.1 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर देखा गया. प‍िछले द‍िनों महाराष्‍ट्र की श‍िंदे सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये घटाकर राज्‍य के लोगों को राहत दी है।

मई में भी केंद्र सरकार की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती क‍िए जाने के बाद कुछ और राज्‍यों ने वैट कम क‍िया था. उस समय सरकार के कदम से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम हुए थे.

 

क्या हैं आज के दाम? (Petrol-Diesel Price on 20th July)
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटरI

ऐसे पता लगाएं अपने शहर के रेट
पेट्रोल-डीजल का लेटेस्‍ट रेट चेक करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की फैसेल‍िटी देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button