
कानपुर। आर्य नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में विशाल जनसंपर्क परमट तथा लक्ष्मी पुरवा क्षेत्र में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक गण तथा महिलाएं उपस्थित हुए । जगह जगह प्रत्याशी को माला पहनाकर तथा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
इसी क्रम में सुरेश अवस्थी के समर्थन में राज्य सभा सांसद एवं पूर्व डीजीपी श्री ब्रजलाल जी ने झंडी दिखाकर विशाल बाइक रैली को रवाना किया । कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में बाइक रैली को निकाल कर सरसैया घाट से होकर ग्रीन पार्क परमट सिविल लाइंस मेस्टन रोड हल्सी रोड जनरल गंज कलेक्टर गंज भूसा टोली नया गंज सहित रास्ते से होते हुए फूल बाग स्थित केंद्रीय कार्यालय में समाप्त हुई ।
इस बाइक रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया । प्रमुख रूप से मदन पांडे प्रमोद त्रिपाठी पीयूष शर्मा वैभव खंडेलवाल चंद्रकांत द्विवेदी संध्या मिश्रा संतोष शुक्ला विनोद गुप्ता पार्षद विकास जायसवाल शिवम दिक्षित रमापति झुनझुनवाला सुधीर गुप्ता योगेंद्र शर्मा आदि थे ।