Trending

Niharika Tiwari: Roadies की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को मिली जान से मारने की धमकी,मैसेज आया- “अब तेरी बारी”

Network Today

Who is Niharika Tiwari: क्या आप किसी ऐसे भारत की कल्पना कर सकते हैं जहां अपने मन का कुछ भी बोलने या लिखने वाले के खून के प्यासे कुछ लोग बन जाएं, क्या हम एक ऐसे भारत में जी रहे हैं।रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी (Niharika Tiwari) को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. बता दें उन्होंने उदयपुर हत्याकांड पर एक पोस्ट शेयर किया था.

 

एमटीवी के मशहूर रियलिटी शो रोडीज (Roadies) की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी इन दिनों अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. गीदम के रहने वाली निहारिका तिवारी (Niharika Tiwari) को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. दरअसल, निहारिका ने उदयपुर के कन्हैया लाल दर्दनाक हत्या (kanhaiya lal murder case) पर एक पोस्ट डाला था जिसे लेकर अब लोग उन्हें उल्टा सीधा बोल रहे हैं. खबरें हैं कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने निहारिका तिवारी को मैसेज करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

आपको बता दें कि निहारिका तिवारी ने उदयपुर में हुए कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या कर देने को लेकर कड़ी निंदा की थी. जिसपर निहारिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था. जिसके बाद अब उन्हें लोगों की कड़ी निंदा का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें अश्लील कमेंट कर धमकियां दे रहे हैं. तो वहीं, कुछ उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं.

“मैंने अपना पक्ष रखा है, उदयपुर की घटना निंदनीय है”

मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से मिली जानकारी में खबर है कि निहारिका का कहना है कि कम ही सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होते हैं जो इस तरह के गंभीर मुद्दों पर खुलकर अपना पक्ष रखते हैं. मैं उनमें से हूं जो अपनी बातें खुलकर रखते हैं. उदयपुर की घटना बाहद निंदनीय है. मैं सोशल मीडिया पर कुछ गलत नहीं कहा. मैंने नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया. केवल मृतक कन्हैया लाल की जिस बरबरता से हत्या कि गई है उसका विरोध किया है.

अब तेरी बारी है- सोशल मीडिया यूजर

निहारिका तिवारी को उनका पक्ष रखने के लिए सोशल मीडिया पर लोग धमकियां दे रहे हैं. एक यूजर ने निहारिका के लिए लिखा कि तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है. तो वहीं, दूसरे ने अश्लील कमेंट कर निहारिका पर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया है. लेकिन, इन सभी आलोचनाओं से परे निहारिका तिवारी अपने पक्ष को लेकर अब भी अडिग हैं. जो सहारनीय है.

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button