
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर।55 यूपी बटालियन एनसीसी, कानपुर ग्रुप का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर- 204 , कानपुर छावनी स्थित 14 राजपूताना ओल्ड लाइंस, कैंप एरिया में शनिवार दिनांक 12 नवंबर 2022 से आरंभ हुआ। इस कैंप में 450 एनसीसी कैडेट्स जिला कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, महोबा, हमीरपुर, कन्नौज भाग लिया ।

आज संयुक्त वार्षिक परीक्षण शिविर के सातवें दिन आज कैंप का सांस्कृतिक कार्यक्रम का दोपहर 2:30 पर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा श्रीवास्तव थी। एनसीसी कैडेट्स ने कैंप के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों एवं सांस्कृतिक नृत्य के द्वारा कार्यक्रम को अत्याधिक सफल बनाया। इस कार्यक्रम के साथ ही साथ उत्कृष्ट ड्रिल,उत्कृष्ट फायरिंग, उत्कृष्ट मैप रीडिंग,का प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मैडल एवं प्रमाण पत्रों से कैंप कमांडेंट कर्नल समीर कुमार कौशिक, लेफ्टिनेंट कर्नल सुल्तान सिंह, एन.सी.सी एलुमिनि डॉ परवेज अख्तर ने सम्मानित किया।
फोटो कैप्शन -वही एनसीसी कैंप में प्रशिक्षण शिविर समाप्त होने के बाद एक स्कूल का छोटा छात्र जो एनसीसी कैडेट था उसने 55 बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल सतीश कौशिक से फोटो खिंचवाने के लिए रिक्वेस्ट की जिसके बाद कर्नल समीर कौशिक ने उस एनसीसी कैडेट का दिल ना टूटे उसको लेकर कंधे पर बिठाकर फोटो खिंचवाई इसको देखकर सभी एनसीसी कैडेट ने तालियों से स्वागत किया
श्रीमती नम्रता दुबे, सीमा अग्रहरि संचालक एन.जी.ओ मिस इस्माल मुजीब उपस्थित रही। श्रीमती नुपुर ,आर.सी. श्रीवास्तव,श्री दुष्यंत सिंह समस्त पी.आई. स्टाफ तथा समस्त सिविल स्टाफ उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन कैंप कमांडेंट कर्नल समीर कुमार कौशिक द्वारा कैंप क्लोजिंग एड्रेस दिया गया एवं सभी सम्मानित आगन्तुकोन् का आभार व्यक्त किया गया।