Trending

Maruti Grand Vitara के लॉन्च से पहले ही लीक हुई तस्वीरें, देखें कैसी है नई SUV

Network Today

Maruti Suzuki Grand Vitara को कंपनी आगामी 20 जुलाई को पेश करने जा रही है, इस एसयूवी को कंपनी ने ग्लोबल C-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें कई ऐसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया जाएगा, जो कि सेग्मेंट में अन्य मॉडलों की तुलना में बेहतर होंगे।

नई दिल्ली, अपडेट July 13, 2022 09:44:37 pm

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही बाजार में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Maruti Grand Vitara को पेश करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार आगामी 20 जुलाई को इस एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा।

लेकिन इस एसयूवी के लॉन्च से पहले ही इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। मारुति की ये आने वाली एसयूवी हाल ही में लॉन्च हुई Toyota Hyryder पर बेस्ड है, हालांकि इसमें कुछ जरूरी बदलाव कर इसे पेश किया जाएगा। बाजार में आने के बाद मारुति सुजुकी की ये नई एसयूवी मुख्य रूप से Hyundai Creta जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।

कार ब्लॉग इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मारुति की आने वाली एसयूवी ग्रांड विटारा की तस्वीरें लॉन्च से पहले लीक हो गई हैं। ये इस एसयूवी की पहली तस्वीर है जो कि बिल्कुल स्पष्ट दिख रही है, इसे किसी तरह से कवर नहीं किया गया है। देखने में ये एसयूवी Toyota Hyryder जैसी ही दिख रही है, लेकिन इसके ग्रिल में थोड़ा बहुत कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है, जो कि इसे अलग बनाता है।

कैसी है नई Maruti Grand Vitara:

नए ग्रैंड विटारा के फ्रंट-एंड में एक नया क्रिस्टल एक्रेलिक पैटर्न मिलता है जो कि ट्विन-डीआरएल बन जाता है। मुख्य क्लस्टर लैंप बम्पर के नीचे स्थित है। यहां तक कि रियर में भी स्लीक एलईडी टेल लैम्प्स हैं जो दिखने में काफी हद तक ट्विन डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) से मिलते-जुलते हैं। इसके अलावा इस एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से मिलता जुलता है।

इन दोनों कारों का निर्माण टोयोटा द्वारा कर्नाटक में अपने बिदादी संयंत्र में किया जाएगा। दोनों कारों का प्लेटफॉर्म एक जैसा है और इनमें समान इंजन विकल्प भी होंगे। टोयोटा ने हाल ही में खुलासा किया था कि बिल्कुल-नई अर्बन क्रूजर हाईराइड हाइब्रिड इंजन विकल्प और एक AWD सिस्टम भी पेश करेगी। इसलिए मारुति की इस आने वाली SUV में भी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम देखा जा सकता है।

मारुति सुजुकी की ये आने वाली SUV भी ग्लोबल मार्केट में पेश की जाएगी और इसे अन्य कई देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा, जैसे कि अफ्रीका और यूरोप इत्यादि। इसके अलावा ओवरसीज़ मार्केट में ये एसयूवी Vitara को भी रिप्लेस करेगी, जिसकी बिक्री कंपनी साल 2015 से कर रही है। इस SUVs को Suzuki के डुअल-जेट K15C सीरीज़ इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो फेसलिफ़्टेड XL6 और Ertiga MPV में भी इस्तेमाल किया जाता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button