
Network Today
लखनऊ में कैंट इलाके के वीएम सर्विस स्टेशन नाम के पेट्रोल पंप पर कार की टंकी फुल कराकर चार युवक बिना पैसे दिए कार लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

लखनऊ में कैंट इलाके के वीएम सर्विस स्टेशन नाम के पेट्रोल पंप पर सोमवार तड़के चार युवक लाल रंग के कार से पहुंचे। सुबह के समय कम कर्मचारी थे। इस दौरान युवकों ने ऑपरेटर से टंकी फुल करने को कहा। जैसे ही टंकी फुल हुई और टंकी का ढक्कन बंद हुआ। कार ने अचानक से तेज रफ्तार पकड़ ली। कार सवार बिना ईंधन का भुगतान किये निकल गये। पंप के मैनेजर ने कैंट थाने में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवचरण लाल के मुताबिक इंदिरानगर अवध विहार निवासी रामकिशोर मिश्रा वीएम सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर मैनेजर हैं। रामकिशोर के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 4.19 बजे चार युवक लालरंग की स्विफ्ट कार से पहुंचे। टैंक फुल करने को कहा। जिस पर कर्मचारी राकेश यादव ने टैंक फुल किया। टैंक में 35.63 लीटर पेट्रोल भरा गया। जिसकी कीमत 3440 रुपये हुआ। पंप का नाजिल निकालने के बाद जैसे ही टैंक का ढक्कन बंद किया। रुपये लेने के लिए आगे बढ़े तो कार सवारों ने तेज रफ्तार से भगा दी। जब तक कुछ समझ पाते कार आंखों से ओझल हो गई। रामकिशोर ने पूरी जानकारी पंप मालिक को दी। इसके बाद कैंट थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश फुटेज के आधार पर कर रही है।