
Network Today
डूंगरपुर. आसपुर थाना क्षेत्र के गलियाणा गांव के पास पुल के नीचे लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है. सोम नदी के किनारे झाड़ियों में ये विस्फोटक फेंका हुआ था. 27 पैकेट से 500 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें जब्त की गई है. उदयपुर में रेलवे पुल पर ब्लास्ट के बाद मिले विस्फोटक को लेकर सेंट्रल आईबी और इंटेलिजेंस की टीमें भी आसपुर पहुंच गई हैं. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

आसपुर डीएसपी कमल जांगिड़, थानाधिकारी सवाई सिंह समेत जांच टीमें एक बार फिर भबराना पुलिया के नीचे पहुंची और आसपास के इलाके में छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान नदी के किनारे झाड़ियों में फिर से विस्फोटक मिला. टीम को 5 अलग-अलग जगहों से 27 पैकेट मिले, जिनमें 500 से ज्यादा जिलेटिन की छड़ें थीं. हालाकि स्थानीय पुलिस किसी आतंकी साजिश से इनकार कर रही है. वहीं, इसे अवैध माइनिंग के लिए इस्तेमाल होने की बात कर रही है.
आसपुर डीएसपी कमल जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार को मिली जिलेटिन की छड़ें 25 एमएम की हैं. वहीं बुधवार को मिला विस्फोटक भी उसी की खेप का दिखाई दे रहा है. ये विस्फोटक राजस्थान एक्सप्लोसिव एंड केमिकल फैक्ट्री धौलपुर में बना है. पुलिस की टीम अब विस्फोटक की जांच भी कर रही है.