Trending

Kulgam Encounter: कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण

Network Today

जम्मूकश्मीर। संभाग के कुलगाम जिले में बुधवार को मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो स्थानीय आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले के हादीगाम इलाके में रात में शुरू हुई थी।

आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और पुलिस की अपील पर सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा, ‘मुठभेड़ के दौरान, 2 स्थानीय आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और पुलिस की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।’

घाटी में दक्षिण कश्मीर आतंकवाद का अड्डा
कश्मीर घाटी में दक्षिण कश्मीर आतंकवाद का अड्डा बना हुआ है क्योंकि इस साल के पहले पांच महीनों में इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा 59 आतंकवादी मारे गए, जबकि मध्य और उत्तरी कश्मीर में 31 आतंकी मारे गए। जनवरी और मई के बीच घाटी में मारे गए कुल 90 आतंकियों में से 26 पाकिस्तानी नागरिक थे और यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अधिक है जब 100 आतंकवाद विरोधी अभियानों में 20 विदेशियों सहित 182 आतंकवादी मारे गए थे।

लश्कर को सबसे ज्यादा नुकसान
पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-ताइबा को इस साल सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है उसके सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए हैं जबकि जैश-ए-मोहम्मद दूसरे स्थान पर था, जिसमें उसके 20 आतंकवादी मारे गए और चार अन्य गिरफ्तार किए गए, उसके बाद हिजबुल मुजाहिदीन (11 मृत और एक गिरफ्तार) और अल-बद्र (चार मृत और तीन गिरफ्तार)। अधिकारियों ने कहा कि मारे गए तीन शेष आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलवामा में सबसे ज्याद 27 आतंकी मारे गए
इस वर्ष अब तक श्रीनगर में चार पाकिस्तानी आतंकवादियों सहित 11 आतंकी मारे गए और चार अन्य की गिरफ्तारी हुई। पुलवामा जिले में सात विदेशियों सहित सबसे ज्यादा 27 आतंकी मारे गए। इसके बाद अनंतनाग (12), कुलगाम (11) और शोपियां (नौ) का स्थान है। अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम में मारे गए 11 आतंकवादियों में पांच विदेशी आतंकवादी थे। अधिकारियों ने कहा कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सात आतंकवादी मारे गए और आठ अन्य को गिरफ्तार किया गया, जबकि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सबसे कम आतंकी घटनाएं हुईं। जहां सिर्फ एक आतंकी मुठभेड़ में मारा गया।

उत्तरी कश्मीर से हो रही घुसपैठ
उत्तरी कश्मीर का उपयोग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घाटी में घुसपैठ के लिए आतंकी कर रहे हैं। यहां 10 विदेशियों सहित कुल 12 आतंकवादी मारे गए और 23 अन्य को गिरफ्तार किया गया। इनमें कुपवाड़ा विदेशियों समेत 6, बारामुला में तीन विदेशी और बांदीपोरा में दो विदेशियों सहित तीन अन्य मारे गए। बारामुला में 18 और बांदीपोरा जिले से पांच को गिरफ्तार भी किया गया है। इस साल एक जनवरी से 31 मई तक घाटी में 61 आतंकी घटनाएं हुईं, इनमें से आधी पुलवामा और श्रीनगर जिलों में हुईं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button