
Network Today
पिछले शुक्रवार को नई सड़क और दादा मियां का हाथा में हुए उपद्रव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। गुरुवार को आधी रात के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) केरल के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर उपद्रव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए ट्रेन से कानपुर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें स्टेशन से ही बैरंग वापस लौटा दिया।
नई सड़क में हुए उपद्रव में तमाम राजनीतिक दल और संगठन पुलिस पर इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है और एक ही वर्ग के लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर गुरुवार को रात करीब 2:30 बजे केरल के पोन्नई लोकसभा क्षेत्र से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से कानपुर पहुंचे। जैसे ही पुलिस को उनके कानपुर सेंट्रल में उतरने की जानकारी मिली आनन-फानन भारी संख्या में पुलिस बल जीआरपी और आरपीएफ स्टेशन पहुंचा। उन्हें स्टेशन पर ही रोक लिया गया। मोहम्मद बशीर उपद्रव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय लोगों से मिलना चाह रहे थे । साथ ही आला अधिकारियों से मिलने की मांग कर रहे थे ।
लेकिन पुलिस ने उन्हें बताया कि शहर में धारा 144 लगी हुई है और किसी भी ऐसे बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है जिसकी वजह से शहर की शांति व्यवस्था खतरे में पड़ जाए काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस उन्हें अपनी अभिरक्षा में कानपुर देहात ले गई और अकबरपुर से पुलिस स्पोर्ट देकर उन्हें कार से ही दिल्ली भेज दिया गया। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि केरल के सांसद आए थे जिन्हें वापस दिल्ली लौटा दिया गया है शहर में ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं घुसने दिया जाएगा जिससे शहर के अमन-चैन को खतरा पैदा हो।