
Network Today
प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस की अलग-अलग टीमें एकसाथ कई जगहों पर दबिश दे रही हैं। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है। इसी क्रम में गाजीपुर जनपद में भी पुलिस ने छानबीन की। गाजीपुर पुलिस ने मुहम्मदाबाद क्षेत्र के कई आपराधिक पृष्ठभूमि और अपराधियों से संपर्क रखने वाले लोगों के घर छापेमारी की। इसके साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की।
क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद हितेंद्र कृष्ण की अगुवाई में सोमवार को गाजीपुर पुलिस एक्टिव रही। कई थानों की पुलिस के साथ मुख्तार अंसारी करीबी माने जाने वाले लोगों के घरों की तलाशी लेने के साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की। इसी क्रम में पुलिस टीम ने मुहम्मदाबाद नगर के चौक भट्टी मोहल्ले में रहने वाले जफर उर्फ चंदा के घर की तलाशी ली। इसके बाद चंदा को अपने साथ थाने ले गई। पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद उसे जाने दिया। इसके अलावा भावरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द के अंगद राय के घर पुलिस ने छापेमारी की। अंगद राय घर पर नहीं मिला। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के जोगा मुसाहिब का रहने वाले अमित राय के आवास पर भी छापेमारी कर पुलिस ने मौजूद लोगों से पूछताछ की।